हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रयान इंटरनेशनल में प्रद्युम्न की मौत के बाद यूपी के पीलीभीत जनपद के गौरनिया गाँधी नगर गाँव में स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित करने पर 9वीं के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. लेकिन इसके बाद भी यूपी में स्कूल के टीचर्स द्वारा बच्चों को प्रताड़ित किये जाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. ताज़ा मामला कानपुर का है जहाँ शिक्षिकाओं की प्रताडना से आजिज 11वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की है.

नींद की गोलियां खाकर पिया फिनायल-

  • यूपी में शिक्षकों द्वारा स्कूल के छात्रों को प्रताड़ित करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है.
  • ताज़ा मामला यूपी के कानपुर जनपद के स्वरूप नगर इलाके का है.
  • जहाँ शिक्षिकाओं की प्रताडना से तंग आकर एक छात्र ने खुदकुशी करने का फैसला कर लिया.
  • इस दौरान छात्र ने सुसाइड नोट लिखने के बाद पहले नींद की गोलियां खाई फिर फिनायल पी लिया.
  • जिसके बाद गम्भीर हालत में छात्र को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
  • जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है.

 चार शिक्षिकाओं पर प्रताड़ित करने का आरोप-

  • छात्र द्वारा आत्महत्या के प्रयास के बाद परिजनों ने स्कूल की शिक्षिकाओं पर कार्यवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है.
  • आपको बता दें शहर के स्वरूप नगर इलाके में रहने वाला मो० अर्श कल्याणपुर में स्थित डीपीएस स्कूल में ग्यारहवीं का छात्र है.
  • शनिवार रात उसने नींद की कई गोलियां खा लीं इसके बाद घर में रखा फिनायल पी लिया.
  • इस दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर जब परिजनों ने उससे पूछ्ताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.
  • साथ ही छात्र द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी मिला.
  • सुसाइड नोट में छात्र ने स्कूल की चार शिक्षिकाओं पर आरोप लगाया है.
  • छात्र ने लिखा कि वह गंदे इलजाम लगा कर उसे प्रताडित करती हैं.
  • उसने चारों के नाम लिख कर कहा कि मेरे मरने के बाद इन्हें मत छोडना.
  • परिजनों ने अर्श को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस से मामलेे की शिकायत की है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें