देश के जम्मू-कश्मीर राज्य में रविवार को भारतीय सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कश्मीर के उड़ी इलाके में 3 आतंकियों को मार गिराया है। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी उड़ी में एक बार फिर से पहले जैसे हमले को अंजाम देने आये थे। गौरतलब है कि, पिछले साल 18 सितम्बर को आतंकियों ने उड़ी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें कुल 19 जवान शहीद हो गए थे। इसी क्रम में सोमवार को भारतीय सेना की ओर से प्रेस कांफ्रेंस(army press conference) की गयी जिसके तहत उड़ी ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर हरप्रीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया और उन्होंने सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की जानकारी दी।
बड़े हमले की कोशिश को नाकाम किया(army press conference):
- 24 सितम्बर की सुबह सेना ने बारामुला सेक्टर में एक बड़े आतंकी हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया।
- इस दौरान सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया।
- आतंकी आर्मी कैंप पर एक बड़े हमले की साजिश कर रहे थे।
- सेना का तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
- हमने पूरे सेक्टर को साफ़ करने की योजना बनायी है।
उड़ी में आत्मघाती हमले की थी साजिश(army press conference):
- रविवार को भारतीय सेना ने आतंकियों की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है।
- बताया जा रहा है कि, आतंकी एक बार फिर से उड़ी में पिछली बार जितना बड़ा हमला करने वाले थे।
- लेकिन भारतीय सेना ने इस कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया है।
- जानकारी के मुताबिक, उड़ी के कालगई एरिया में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
- जिसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
- तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी।
- जिसमें एक जवान समेत 3 नागरिक भी जख्मी हो गए।
- वहीँ सेना ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को मार गिराया।
- डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस SP वैद ने बताया कि, आतंकियों की कोशिश आत्मघाती हमला करने की थी।
- जैसा की पिछले साल उड़ी में किया गया था, फिलहाल एक बड़ी त्रासदी टल गयी है।
- आर्मी और पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी थी जिसे रोकने के लिए संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था।
सोपोर में ग्रेनेड से हमला, SPO आकिब ने बचाई कई जानें(army press conference):
- वहीँ रविवार को ही बारामुला के सोपोर में एक विशेष पुलिस अधिकारी(SPO) ने अदम्य साहस दिखाया।
- SPO आकिब ने आतंकियों द्वारा CRPF की गाड़ी को निशाना बनाकर फेंके गए ग्रेनेड को हाथ से उठाकर दूर फेंक दिया।
- जिससे कई लोगों की जान बच गयी।
- हालाँकि, ग्रेनेड के विस्फोट से आकिब, एक अन्य पुलिसकर्मी CRPF के एक जवान समेत 7 लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: इस्माइल के बाद सेना की ‘हिट लिस्ट’ में ये मिलिटेंट हैं Next!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें