उत्तर प्रदेश में नगर निगमों की संख्या बढ़ने के बाद नगर निगम निकाय चुनावों ‘Up Mayor Election 2017’ की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं. आप को बता दें कि इस बार से मेयर चुनाव में चक्रानुक्रम आरक्षण व्यवस्था लागू होगी. जिसके चलते महापौर की 16 सीटों में से 5 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.
लखनऊ की महापौर होगी महिला-
- यूपी के 16 नगर निगमों में जल्द ही मेयर का चुनाव होना है.
- इस चुनाव के बाद प्रदेश के 16 नगर निगमों को नए मेयर मिलेंगे.
- गौरतलब हो कि पिछली सरकार ने निकाय आरक्षण शून्य कर दिया था.
- लेकिन इस बार चुनाव में आरक्षण को ख़ास महत्व दिया गया है.
- बता दें कि इस बार से निकाय चुनावों में चक्रानुक्रम आरक्षण व्यवस्था लागू की जायेगी.
ये भी पढ़ें : मेरठ में गंदगी का अंबार, खुद सफाई करने उतरे भगवान राम
- जिसके चलते महापौर की 16 में से 5 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.
- इस व्यवस्था के चलते पार्षद, महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष बन रहे लोगों का वर्चस्व भी समाप्त होगा.
- बता दें की महिलाओं के साथ ही 16 सीटों में से दो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं.
- जबकि सामान्य पुरूष के लिए मात्र 8 सीटें ही आरक्षित होंगी.
- बता दें कि इस बार प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मेयर बनने का सौभाग्य एक महिला को प्राप्त होगा.
इस वर्ष 14 से बढ़ा कर 16 हुई थी नगर नगमों की संख्या-
- गौरतलब हो की इस बार यूपी में नगर नगमों की संख्या 14 से बढ़ा कर 16 कर दी गई है.
- जिसमें राम जन्म भूमि अयोध्या और फैजाबाद को जोड़ कर नया अयोध्या नगर निगम बनाया गया है.
- जबकि कृष्ण नगरी मथुरा और वृन्दावन को जोड़कर मथुरा-वृन्दावन नगर निगम बनाया गया है.
- दोनों नगर निगमों में जल्द ही नगर आयुक्त तैनात कर दिए जायेंगे.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षाओं के चलते रेफर सेंटर बना जिला अस्पताल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें