[nextpage title=”news” ]
जहां नोटबंदी के बाद से बाजार की हालत खराब थी वहीँ GST के बाद से तो बाजार की रौनक ही मनो खत्म सी हो गई है. जिससे महंगाई की वजह से दशहरा का पर्व भी इस साल कुछ फीका ही रहा है, लेकिन आज 1 अक्टूबर से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही शुरू होने के साथ ही कई ऐसे बड़े बदलाव (gst new rules) होने जा रहे हैं. जिसमे आपको बाजार में मिलने वाले सामान के दामों और SBI बैंक खातों से लेकर सस्ते फोन कॉल तक में बड़ी रहत मिलेगी.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
SBI में हुए ये बड़े बदलाव (gst new rules):
- आपको बता दें कि पहले SBI में आपको अपने अकाउंट में 5 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी था.
- लेकिन अब ये सीमा घटाकर पांच हजार रुपये की बजाय तीन हजार रुपये कर दी गई है.
- हालाँकि ये सीमा बहुत ज्यादा नहीं घटाई गई है, लेकिन फिर भी इससे सभी को थोड़ी रहत तो जरूर मिलेगी.
- इसके साथ ही अब खाता बंद कराने पर भी कोई फीस नहीं लगेगी.
- जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 अक्टूबर से ही खाता बंद कराने की फी में भी बड़ा बदलाव किया है.
- बता दें कि अगर आप अपना अकाउंट खुलवाने के 14 दिनों से लेकर एक साल के बीच बंद करवाते हैं.
- तो बता दें कि बैंक द्वारा आपसे इसमें कोई फीस नहीं वसूला जाएगा.
फोन काल होगी सस्ती:
- आपको बता दें कि TRAI ने 1 अक्टूबर से कॉल इंटरकनेक्शन चार्ज भी बड़ा बदलाव किया है.
- जिसके तहत कॉल इंटरकनेक्शन चार्ज 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट हो जायेगा.
- वहीँ ऐसी उम्मीद भी है कि कई सारी टेलीकॉम कंपनियां अब अपने कॉल रेट भी सस्ती कर सकती हैं.
MRP रेट में होगा बदलाव:
- बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही शुरू होने से आज से आपको दुकानों में नई एमआरपी का ही पैक्ड सामान मिलेगा.
- जी हां जीएसटी लागू होने के बाद कीमतों में आए बदलाव के आधार पर नए दाम होंगे.
- वहीँ अगर कोई दुकानदार 30 सितंबर के बाद भी पुराने एमआरपी पर सामान बेचता है.
- तो उउसकी सामग्री जप्त कर उस पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है.
ये भी पढ़ें, शस्त्र पूजा के दौरान फायरिंग, VHP-बजरंग दल नेताओं पर मुकदमा दर्ज
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें