[nextpage title=”news” ]
सभी को हमेशा से ‘बिग बॉस’ का इंतजार रहता है. इस शो में दिखाया गया मसाला, ट्विस्ट और काफी कुछ शायद ही किसी अन्य शो में देखने को मिलता होगा. वहीँ आज से खत्म हुआ ये इन्तजार जी हां बीग बॉस 11 (bigg boss 11 house) की शुरुवात आज रात से हो जाएगी. वहीँ रियलिटी शो के शुरू होने से पहले नए बिग बॉस हाऊस की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
अगले पेज पर देखें ये तस्वीरें…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
देखें नया BIG BOSS हाउस (bigg boss 11 house):
- बता दें कि हर किसी को हमेशा से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (bigg boss 11 house) का इंतजार रहता है.
- जी हां ये इसी शो में कई ऐसी जोड़ियां बनी जिन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थी
- आखिरकार बीग बॉस 11 को लेकर दर्शोकों का इन्तजार खत्म हुआ.
- जी हां आज रात से ये इस रियलिटी शो की शुरुवात हो जाएगी.
- वहीँ आज(1 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस हाऊस कैसा नजर आएगा.
- ये जानने की उत्सुकता कंटेस्टेंट के साथ-साथ फैन्स में भी देखी जा सकती है.
- लेकिन आपको बता दें कि शो से पहले ही BIG BOSS हाउस के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
- आपको बात दें कि BIG BOSS के घर में इस बार काफी बदलाव किया गया है.
अंडरग्राउंड जेल:
- बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन में अंडरग्राउंड जेल की भी चर्चा तेजी से हो रही है.
स्विमिंग पूल:
- इस घर में स्विमिंग पूल तो हर बार होता है.
- लेकिन इस बार ये स्विमिंग पूल काफी अलग नजर आएगा.
कलरफुल इंटीरियर:
- बता दें कि कलरफुल इंटीरियर के साथ-साथ इस घर के हर कोने में कमाल की आर्ट नजर आ रही है.
बेडरूम:
- इस बार बिग बॉस के घर के बेडरूम की थीम काफी अलग है.
- जी हां घर के बेडरूम को ब्लैक और रेड कलर थीम से सजाया गया है.
ये भी पढ़ें, VIDEO: सामने आया राधे माँ का ऐसा रूप, वीडियो हो रहा वायरल
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें