उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह ने भले ही मुहर्रम और दुर्गापूजा जैसे बड़े त्यौहारों पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया हो लेकिन उनका और मुख्यमंत्री का ये आदेश पुलिस अधिकारियों के ठेंगे पर रहा। अधिकारियों ने क्राइम मीटिंग में तो खूब जी हुजूरी करके अपने निम्न स्तर के पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए लेकिन ये निर्देश सिर्फ हवा-हवाई रहे। नतीजन कानपुर हिंसा से जल उठा। (bsp leader murder)
बसपा नेता की गोली मारकर हत्या के विरोध में बवाल, आगजनी-पथराव
- इस घटना को अभी एक दिन ही बीता था कि अमेठी जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान जायस कस्बे के कंचाना मोहल्ले में कुछ अराजक तत्वों ने मां दुर्गा की शोभा यात्रा के दौरान पत्थर फेंक दिए।
- इससे मामला बढ़ गया और जरा सी देर में ईंट-पत्थर चलने लगे।
- बवाल की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया था।
- इस घटना को भी महज एक दिन बीता था कि संगम नगरी इलाहबाद भी हिंसा की आग में जल उठा।
- बता दें कि बसपा नेता की हत्या के बाद हुए बवाल के चलते मौके पर कई थानों की पुलिस फ़ोर्स बुला ली गई है।
- पुलिस अधिकारी क्षेत्र में नजर बनाये हुए हैं।
- बवाल इतना भयंकर था कि आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
- बवाल के दौरान सड़क पर पत्थर पटे नजर आ रहे थे। (bsp leader murder)
- पुलिस के पास टियर गैस के गोले थे लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई आदेश ना मिलने के चलते वह धरे के धरे रह गए।
- इस हिंसा में कई पुलिसवाले और मीडियाकर्मी भी पथराव में घायल हुए हैं।
- बताया जा रहा है बवाल में कई महिलाएं भी शामिल थीं।
- पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया है।
- मृतक के परिजनों और समर्थकों ने बसपा नेता के हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
- फ़िलहाल पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
वीडियो: युवती ने मैनेजर सहित दो पर दर्ज कराया गैंगरेप का केस
बसपा नेता की हत्या के विरोध में बवाल, आगजनी-पथराव
- इलाहबाद जिले इन दिनों अपराधियों का गढ़ बन चुका है।
- बैखौफ अपराधी लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
- ऐसे ही बेखौफ अपराधियों ने कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।
- मृतक बीते विधानसभा चुनाव में भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है।
- घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
- इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। (bsp leader murder)
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
- वहीं बसपा नेता की मौत के बाद हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने सड़कों पर हंगामा किया।
- ख़बरों के अनुसार बसपा नेता के समर्थकों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए बस में आग लगा दी।
- पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई ना होने से उपद्रवियों और पुलिस के बीच पथराव हो रहा था।
- वहीं इलाके में तनाव बना हुआ है, मौके पर कई थानों की पुलिस फ़ोर्स बुला ली गई है।
- पुलिस ने सभी उपद्रवियों को लाठीचार्ज, रबर बुलेट दागकर उपद्रवियों को खदेड़ा है।
Exclusive: वीडियो ने खोली सरकारी दावों की पोल, ‘मेरठ खुले में शौच मुक्त’
इलाहबाद यूनिवर्सिटी के पास मारी गई गोली
- जानकारी के मुताबिक, कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहने वाले बसपा नेता राजेश कुमार यादव की हत्या कर्नलगंज थाना क्षेत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हास्टल के पास गोली मार कर की गयी है।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे हुई इस घटना के दौरान बदमाशों ने मृतक की फार्च्युनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ भी की है।
- मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश अपने डॉक्टर मित्र राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल के साथ ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने आधी रात को घर से निकल कर गए थे।
- जिसके बाद भोर में घरवालों को जानकारी मिली के गोली लगने से उसकी मौत हो गयी है।
- घरवालों को मृतक राजेश के डॉक्टर दोस्त के हास्पिटल में ही लाश मिली है।
- बताया जा रहा है कि बसपा नेता को गोली लगने के बाद उसका डॉक्टर साथी घायल समझकर अपने हास्पिटल में इलाज के लिये ले गया था जहां पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी।
- पुलिस ने बताया कि बसपा नेता की गाड़ी में भी कुछ खोखे मिले हैं।
- गाड़ी में पीछे से ईंट पत्थर भी मारे गए।
- बसपा नेता की हत्या किसने और क्यों की है पुलिस इन सभी सवालों का पता लगाने में जुटी हुयी है।
- वहीं मृतक के परिजन भी हत्या की इस वारदात के पीछे कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं।
लेडी रिसेप्सनिस्ट के साथ गन्ने के खेत में मिला टाटा मोटर्स का मैनेजर
8 घंटे बाद भी मौके पर नहीं गए कप्तान
- बताया जा रहा है कि बसपा नेता की मौत की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए।
- उन्होंने पुलिस की लापरवाही के चलते पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी शुरू कर दी।
- सैंकड़ों की तादद में मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं ने यूपी रोडवेज की बस में तोड़फोड़ करते हुए बस को आग के हवाले कर दिया।
- वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। (bsp leader murder)
- पथराव में दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
- घायलों पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं।
- पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हत्या के 8 घंटे बाद भी जिले के कप्तान मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचे।
- बवाल के दौरान पहले अकेले चौकी इंचार्ज ने मोर्चा संभाला लेकिन उपद्रवियों ने उन्हें पत्थर मारकर घायल कर दिया।
- इसके बाद एएसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी मौके पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे।
- फ़िलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
वीडियो: अमेठी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो समुदायों में चले ईंट-पत्थर
बवाल में महिलाएं भी थीं शामिल
- बसपा नेता की हत्या के विरोध में हुए बवाल में महिलाएं भी शामिल थीं।
- उपद्रवियों ने रोडवेज की बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
- बताया जा रहा है कि बावलियों ने यात्रियों को भी निशाना बनाया।
- अचानक हुए हमले में कई यात्री भी चोटिल हो गए हैं।
- जब उपद्रवियों ने बस में आग लगा दी तो किसी तरह उसमें बैठे यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
वीडियो: अहिंसा का पाठ पढ़कर हिंसा पर उतरे भाजपाई, तानी पिस्टल
मीडियाकर्मियों को पीटा मोबाईल लूटे
- उपद्रवियों ने पथराव के दौरान मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया।
- हमले के दौरान उपद्रवियों ने घटना की कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा।
- हमलावरों ने कई पत्रकारों को पीटकर जख्मी कर दिया और उनके मोबाईल भी लूट लिए।
- फ़िलहाल इलाके में पुलिस की लापरवाही से तनाव बना हुआ है। (bsp leader murder)
https://youtu.be/O_IcMoyGL2o