EURO 2016 टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज का चरण पूरा हो चुका है। ग्रुप स्टेज में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें: इस भारतीय ने बढ़ाया भारत का गौरव, जताई तिरंगे के नीचे खेलने की इच्छा!
ये टीमें पहुंची अगले राउंड में:
यूरो कप 2016 में ग्रुप स्टेज में क्वालीफाई कर अगले दौर में 16 टीमें पहुँच चुकी हैं।
ग्रुप ए: फ्रांस और स्विट्ज़रलैंड।
ग्रुप बी: वेल्स, इंग्लैंड और स्लोवाकिया।
ग्रुप सी: जर्मनी, पोलैंड और उत्तरी आयरलैंड।
ग्रुप डी: क्रोएशिया और स्पेन।
ग्रुप ई: इटली, बेल्जियम और आयरलैंड रिपब्लिक।
ग्रुप एफ: हंगरी, आइसलैंड और पुर्तगाल।
राउंड ऑफ़ 16:
यूरो कप में ग्रुप स्टेज के बाद 16 टीमें राउंड ऑफ़ 16 में पहुँच चुकी हैं। राउंड ऑफ़ 16 में क्वालीफाई करने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल पहुँच जाएँगी।
कब किसका मैच:
यूरो कप में राउंड ऑफ़ 16 में 8 मुकाबले खेले जायेंगे।
25 जून: को स्विट्ज़रलैंड और पोलैंड के बीच पहला मुकाबला व दूसरे मुकाबले में वेल्स का सामना उत्तरी आयरलैंड से होगा।
26 जून: को यूरो कप में 3 मुकबले खेले जायेंगे। पहला मुकाबला क्रोएशिया और पुर्तगाल के बीच, दूसरा मुकाबला फ्रांस और आयरलैंड रिपब्लिक के बीच और तीसरा मुकाबला जर्मनी और स्लोवाकिया के बीच खेला जायेगा।
27 जून: को दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मुकाबला हंगरी और बेल्जियम और दूसरा इटली व स्पेन के बीच खेला जायेगा।
28 जून: को इंग्लैंड का मुकाबला आइसलैंड से होगा।
यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच चुने गए, जानें किन्हें दी कोच पद के लिए मात!