उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों के दौरान कई फिल्मों की शूंटिग हो चुकी है। इनमें से कई फिल्में ऐसी भी हैंं जिन्होने बॉक्स आॅॅफिस में काफी अच्छा कलेेक्शन किया है। उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूंंटिग को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव का ‘मेक योर फिल्म इन यूपी‘ का संदेश स्पेन मे हो रहे फिल्म समारोह में भी पहुंंचने वाला है।
गौरतलब है कि फिल्म विकास परिषद के सदस्य विशाल कपूूर आईफा में शामिल होने वाले है। विशाल कपूर अपनी इस यात्रा के दौरान मुख्यमत्री अखिलेश यादव की नई निति को फिल्मकारों के सामने सामने रखेेंंगे। आइफा में जाने से पूर्व उन्होंने बताया कि वो इस बड़े मंंच के जरिये उत्तर प्रदेश की नीति को दुनिया भर के लोगो के सामने रखेंगे।
विशाल कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म नीति के प्रचार से दुनियाभर में यूपी में आकर फिल्म निर्माण करने तथा सूबे में निवेेश करने के लिए एक बड़ा संदेश जायेगा। इससे भविष्य में सूबे की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आयेगा।
आपको बताते चले कि आइफा एक ऐसा मंंच है जहां पर सिनेमा, संस्कृति और पर्यटन को लेेकर बड़ी चर्चा होती है। इस समारोह में बॉलीवुड की लगभग सभी हस्तियां शिरकत करती है,जिनमे से काफी सारे लोग यूपी से सम्बन्ध रखते है। अखिलेश के नेतृत्व में सरकार विकास के कार्यो के साथ ही फिल्म क्षेत्र के प्रोत्साहन पर भी लगातार काम कर रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने भी इस नीति को न केवल सराहा है, बल्कि राज्य को इसके लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला है।
इसे भी पढ़े-शोरगुल: मुजफ्फरनगर दंगो पर बनी फिल्म यूपी के कई शहरों में हुई बैन द्वारा
यूपी के मुजफ्फरनगर में लगा फिल्म शोरगुल पर बैन
MOVIE TRAILER: बेहद प्रभावशाली है मोहनजोदड़ो का ट्रेलर