इन दिनों हर आन लाइन वेबसाइट पर चलने वाली बंपर सेल लोगों को खूब आकर्षित कर रही है, लेकिन कानपुर में एक लड़के के साथ फ़्लिप कार्ट द्वारा आनलाइन धोखाधडी का मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक ने मंहगा स्मार्टफोन आर्डर करके मगवाया गया था, लेकिन जब कम्पनी ने कोरियर भेजा और उसको खोलते ही स्मार्टफोन मंगवाने वाले के होश उड गये. क्योकि जो स्मार्टफोन (flipkart online mobile) मगवाया गया था उसकी जगह उससे कम कीमत का मोबाइल कम्पनी ने भेज दिया.
जाने पूरा मामला (flipkart online mobile):
https://www.youtube.com/watch?v=-XcF4mqw0Ik&feature=youtu.be
- कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर में आन लाइन धोखाधडी का मामला सामने आया है.
- बता दें कि हिमाशू केसरवानी ने फ़्लिप कार्ट द्वारा 10 हजार की कीमत का एम आई का नोट 4 मोबाइल मगवाया था.
- यही नहीं हिमाशू ने इस स्मार्टफोन (flipkart online mobile) की ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी थी.
- लेकिन जब कोरियर घर आने पर उसने उसे खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें, वीडियो: निर्माणधीन बस स्टैंड की छत गिरी, कई लोगों के दबे होने की सूचना
- क्योकि जो मोबाइल मगवाया गया था उसकी जगह उससे कम कीमत का मोबाइल कम्पनी ने भेज दिया था.
- जी हां उसमें 10000 की जगह 2000 की कीमत का मोबाइल निकला.
- वहीँ इसके तुरंत बाद ही हिमाशू ने फिलप कार्ट के कस्टमर केयर को फोन किया.
- लेकिन वहां से उसकी कोई मदद नहीं की गई.
- जिसके बाद अब पीडित ने अपने साथ हुयी धोखाधडी की शिकायत उपभोक्ता फोरम में की है.
- बता दें कि आन लाइन धोखाधडी ऐसे कई किस्से सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें, राष्ट्रगान के खिलाफ मौलाना जायेंगे अब सुप्रीम कोर्ट?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें