वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर केंद्र सरकार की लगातार आलोचना हो रही है. इन्हीं आलोचनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार अब छोटे व्यापारियों को दिवाली तोहफा देने की तैयारी में है. आज दिल्ली में जीएसटी काउंसिल बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योगों को GST रिटर्न फाइल करने के लिए राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच सभी चिंताओं को लेकर बैठक हुई थी. इसके बाद काउंसिल की मीटिंग में राहत को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.

दिवाली का तोहफा देने की कोशिश में सरकार:

  • अगर सबकुछ ठीक रहा तो छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी
  • छूट की स्लैब को 75 हज़ार से बढ़ाकर 1.5 करोड़ तक किये जाने के आसार हैं.
  • जबकि टैक्सटाइल इंडस्ट्री को भी बड़ी राहत मिल सकती है.
  • वहीँ रिटर्न फाइल करने की अवधी को लेकर भी फेरबदल किया जा सकता है.
  • वहीँ पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के अंदर लाने की प्रक्रिया पर विचार किया जा सकता है.
  • छोटे टैक्सपेयर पर बोझ को कम करने पर विचार भी किया जा सकता है.
  • कम्पोज़िशन स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन को दोबारा खोलने पर भी विचार किया जा सकता है.
  • GST की दरों को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है वहीँ विपक्षी दलों ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें