एसटीएफ उत्तर प्रदेश को 25 हजार रूपये के कुख्यात इनामी अपराधी संजय उर्फ पकौड़ी को मेरठ जिले से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त संजय उर्फ पकौड़ी को थाना सरूरपुर मेरठ मेें दाखिल कर उसके विरूद्व मु.अ.सं. 409/17 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। (wanted criminal Sanjay)
लखनऊ में भी मनाई गई भारतीय वायुसेना के स्थापना की 85वीं वर्षगांठ
25 हजार रुपये का इनामी है कुख्यात अपराधी संजय उर्फ पकौड़ी
- एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनो से एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
- इस सम्बन्ध में एसएसपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
- जिसके अनुपालन में एसटीएफ पश्चिमी, गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र, के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मेे टीमें गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
वीडियो: लखनऊ में पुलिस बूथ के भीतर मानसिक विक्षिप्त महिला से बलात्कार
- इसी क्रम में एसटीएफ पश्चिमी, गौतमबुद्धनगर की टीम जनपद-मेरठ में अभिसूचना संकलन हेतु शनिवार की रात भ्रमणशील थी। (wanted criminal Sanjay)
- इसी दौरान मुखविर के माध्यम से रू. 25 हजार के कुख्यात इनामी अपराधी संजय उर्फ पकौड़ी के थाना-सरूरपुर क्षेत्र, जनपद-मेरठ क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई।
- इस पर एसटीएफ टीम द्वारा सम्भावित स्थान नहर पटरी, मेन रोड, थाना सरूरपुर मेरठ क्षेत्र पहुंचकर घेराबन्दी की गयी।
वीडियो: हापुड़ में सड़क हादसा, दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल
- इसी दौरान मुखविर से प्राप्त सूचनानुसार अभियुक्त संजय उर्फ पकौड़ी मोटरसाईकिल से आता दिखायी दिया।
- जिसे एसटीएफ टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
- जमीनी रंजिश से शुरू हुआ अपराध का सिलसिलागिरफ्तार अभिुयक्त संजय उर्फ पकौड़ी (उम्र करीब 50 वर्ष) ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष-2012 मेें उधम सिंह करनावल गैंग के सक्रिय सदस्य नीटू, जो उसी केे गांव का निवासी है, जिसकी पत्नी ग्राम प्रधान थी, से आबादी की जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हो गया था।
यूपी के 52 जिले और 8 शहरी क्षेत्रों में मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत
- इसी के चलते उसकी नीटू से रंजिश प्रारम्भ हो गयी थी।
- इसी दौरान नीटू ने अपने भाई के साथ मिलकर ग्राम करनावल निवासी लीलू (योगेश भदौड़ गैंग का सक्रिय सदस्य) के 02 भाईयोें की आपसी विवाद मेें हत्या कर दी थी।
- इसके बाद संजय उर्फ पकौड़ी ने अपने छोटे भाई संजीव व लीलू के साथ मिलकर वर्ष-2012 मेें नीटू की हत्या कर दी गयी। (wanted criminal Sanjay)
- इस घटना के सम्बन्ध मेें नीटू के छोटे भाई प्रवेन्द्र द्वारा थाना सरधना जनपद मेरठ पर मुअसं 769/12 धारा 147/148/149/302 भादवि पंजीकृत कराया गया।
- इस अभियोग मेें लीलू जेल गया था और संजय उर्फ पकौड़ी व उसका छोटा भाई संजीव तभी से फरार चल रहें थे।
- इसके अतिरिक्त संजय उर्फ पकौड़ी थाना-सरूरपुर, मेरठ के मुअसं 769/12 धारा 147/148/149/302 भादवि, मुअसं 148/17 धारा 302/120बी भादवि, मुअसं 420/12 धारा 307 भादवि व थाना-खेकड़ा, जनपद-बागपत के मुअसं 19/16 धारा 386 भादवि मेे भी वांछित चल रहा था।
- उसकी गिरफ्तारी हेतु रू. 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।
वीडियो: अश्वनी सिंह ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक घंटे में लगाईं 2760 पुश-अप
बरामद 9 एमएम पिस्टल से की थी प्रवेन्द्र की हत्या
- पूछताछ पर यह भी बताया कि मुअसं-769/12 धारा 147/148/149/302 भादवि उपरोक्त के वादी मुकदमा प्रवेन्द्र (नीटू का छोटा भाई) पर संजय उर्फ पकौड़ी व संजीव द्वारा समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
- दिनांक 25-05-2017 को संजय उर्फ पकौड़ी व उसके छोटे भाई संजीव ने अपने साथियोें के साथ मिलकर प्रवेन्द्र की हत्या कर दी गयी। (wanted criminal Sanjay)
- इस घटना के सम्बन्ध मेें थाना सरूरपुर जनपद मेरठ पर मुअसं-148/17 धारा-147/148/149/302/120बी भादवि बनाम संजय आदि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त संजय उर्फ पकौडी द्वारा वर्ष-2014 मेें थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद क्षेत्र मेें एक लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था।
- जिसके सम्बन्ध मेें थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद पर मुअसं -323/14 धारा 394/411 भादवि पंजीकृत हेै।
- इस लूट की घटना मेें भी अभियुक्त संजय उर्फ पकौड़ी वाॅछित चल रहा था और इसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद के स्तर से रू. 5000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।
- पूछताछ पर यह भी बताया कि बरामद 9 एमएम पिस्टल से ही उसने प्रवेन्द्र की हत्या की थी तथा अब वह प्रवेन्द्र हत्याकाण्ड की वादी (प्रवेन्द्र की पत्नी) की हत्या करने की योजना बना रहा था।
- अभियुक्त संजय उर्फ पकौड़ी के अन्य अपराधिक कृत्यों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही हैं।
वीडियो: शिक्षिका ने 2 मिनट में 30 डंडे मार पहली कक्षा के छात्र के हाथ-पैर तोड़े
अभियुक्त संजय उर्फ पकौडी का अपराधिक इतिहास
इंजीनियरिंग कालेजों में दलित छात्रों से परीक्षा शुल्क वसूलने की कोशिश
ये है गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- एसटीएफ के मुताबिक, संजय उर्फ पकौडी पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम व थाना सरूरपुर मेरठ का रहने वाला है। (wanted criminal Sanjay)
- बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल 09 एमएम, 4 जिन्दा कारतूस 09 एमएम, एक अदद मोटर साईकिल (बजाज डिस्कवर) नं. (यूपी 14 एडी 8557) बरामद किया गया है।
यूपी के 5 हजार प्राथमिक विद्यालयों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई