मुगलसराय का नाम बदलने को लेकर पोस्टर वार शुरू हो गया है. नाम बदलने को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने मुगलसराय में रेलवे ब्रिज सहित कई जगह पर एक धमकी भरा पोस्टर लगाया है. जिसमें मुगलसराय स्टेशन और नगर का नाम बदलकर दीनदयाल नगर करने के प्रयास में लगे 13 लोगों को धमकी दी गई है. अगर मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला गया तो उन्हें 6 इंच छोटा कर दिया जाएगा. धमकी भरा पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पोस्टर को फाड़कर उसके टुकड़े इकट्ठा किया और वहां से चले गए. आलाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
धमकी भरे पोस्टर जगह-जगह चिपकाये गए:
दरअसल मुगलसराय स्टेशन के समीप रेलवे ओवरब्रिज और नगर में कई स्थानों पर एक पोस्टर चिपकाया गया था.
जिसमें लिखा गया था ‘मुगलसराय जंक्शन का नाम नहीं बदलना चाहिए, यदि मुगलसराय जंक्शन का नाम बदला गया तो चिन्हित 13 लोगों को लिस्ट वाइज 6 इन छोटा कर दिया जाएगा. इसमें सम्मिलित वही लोग हैं जो मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने में कार्यरत है’
https://youtu.be/mROeLhp734k
यह पोस्टर सहस्त्रबाहु नाम से चिपकाया गया है .अचानक लगे इस पोस्टर को देखकर ब्रिज से गुजरने वाले लोग सकते में आ गए और हड़कंप जैसी स्थिति हो गई. किसी ने धमकी भरे पोस्टर लगे होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सदर, अलीनगर और मुगलसराय थाने की पुलिस पहुंची और आनन फानन में पोस्टर को फाड़ कर हटाया गया. यही नहीं पोस्टर के टुकडे भी पुलिस अपने साथ लेकर गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टर देख उड़े पुलिस के होश:
- पोस्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई लोगों को कहना है की नाम बदलने को लेकर ऐसा धमकी भरा पोस्टर लगाना गलत है
- और नाम सरकार ने बदला है, जिन्होंने पोस्टर लगाया है उन्हें जल्द से जल्द पकड़ना चाहिए उन्हें जेल भेजना चाहिए.
- यही नहीं ये देश द्रोह जैसा कृत्य है और उनके ऊपर रासुका लगाना चाहिए.