भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मौजूद थे। जहाँ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में योगी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा और यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय भी मौजूद थे। अमित शाह अमेठी के बाद सीतापुर जिले के लिए रवाना हो गए, जहाँ उन्होंने 51 जिला कार्यालयों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। सीतापुर के बाद अमित शाह राजधानी लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने आरएसएस के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम(RSS book redemption program) में शिरकत की।
राज्यपाल, अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी ने किया विमोचन(RSS book redemption program):
- साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में RSS की ओर से पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
- जिसके तहत राज्यपाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने पुस्तकों का विमोचन किया।
- इस दौरान डॉ. हेडगेवार,
- श्रीगुरू,
- बालासाहब देवरस,
- रज्जू भैया व एक अन्य की पुस्तक का अनावरण किया गया।
योगी सरकार के कई मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद(RSS book redemption program):
- आरएसएस की ओर से राजधानी लखनऊ में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
- जिसमें राज्यपाल राम नाईक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे थे।
- इसके साथ ही कार्यक्रम में योगी सरकार के कई मंत्री समेत भाजपा के नेता भी मौजूद रहे।
- कार्यक्रम में अनुपमा जायसवाल,
- लालजी टंडन,
- मंत्री उपेंद्र तिवारी,
- रीता जोशी,
- सुरेश राणा,
- धर्म पाल सिंह भी पहुंचे,
- ब्रजेश पाठक,
- सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे।