बुधवार 11 अक्टूबर को जनसंघ के प्रसिद्ध नेता चंडिकादास अमृतराव देशमुख उर्फ़ नानाजी देशमुख(nanaji deshmukh) की जन्मशती जयंती मनाई जा रही है, जिसके तहत पूरे देश में इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। नानाजी देशमुख के जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
दस हजार ग्रामीणों से मिलेंगे PM मोदी(nanaji deshmukh):
- बुधवार को जनसंघ के मशहूर नेता नानाजी देशमुख की जन्मशताब्दी है।
- जिसके तहत पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
- पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली के पूसा में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 10 हजार ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे।
- इन दस हजार लोगों में सेल्फ हेल्प ग्रुप, ग्राम पंचायतों से आए प्रतिनिधि,
- जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के अलावा वो लोग शामिल होंगे,
- जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है।
- प्रधानमंत्री उन लोगों से भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने गांवों में काम आने वाले नए अविष्कार किए हैं।
नानाजी देशमुख के नाम का डाक टिकट भी जारी करेंगे PM मोदी(nanaji deshmukh):
- मोदी सरकार नानाजी देशमुख की जन्मशताब्दी वर्ष का कार्यक्रम मना रही है।
- इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में नानाजी देशमुख पर डाक टिकट जारी करेंगे।
ये भी पढ़ें: बांदीपुरा: मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 आतंकी भी ढेर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें