उत्तर प्रदेश पुलिस की मानवता कभी जागेगी ऐसी उम्मीद करना ही अब बेईमानी लगता है, पुलिस के आला अधिकारी अपने मातहतों को कितने भी निर्देश दें, लेकिन पुलिस अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है। हाल ही में कानपुर के गंगा बैराज में 7 युवकों के डूबकर मरने की घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई थी, इसके बाद शनिवार को फिर पुलिस की लापरवाही और अमानवता की तस्वीर नजर आई। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में पावर हाउस के पास नहर में दोपहर को एक युवती की लाश देखी गई थी।

  • चश्मदीदों के अनुसार युवती की हत्या कर शव नहर में फेंका गया था, बताया जा रहा ह कि लाश पूरी तरह से निर्वस्त्र थी, और काफी दिन पुरानी दिखाई दे रही थी।
  • सबसे बड़ी विडम्बना यह रही कि लाश को कुत्ते नोंचकर खाने का प्रयास करते दिखाई दिए, लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि उस जगह के पास से दिन भर हजारों लोग गुजरते रहे लेकिन किसी ने भी जहमत नहीं उठाई की उसकी सूचना दी जाये।
  • वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की डायल 100 की गाड़ी मौके पर आई भी थी लेकिन पुलिस वाले लाश देखकर चले गए थें।

KNP-body2

  • शाम सात बजे के बाद जब मीडिया को यह जानकारी मिली और जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई तो रात नौ बजे पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
  • रात को पुलिस ने युवती की बॉडी निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करने के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस का कहना था कि लाश के पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी हत्या या मरने के कारणों का पता चलेगा।
  • पुलिस का कोई अधिकारी सामने आकर यह नहीं बता सका कि कई घंटो तक कुत्ते पुलिस की जिस लापरवाही के कारण लाश को नोंचते रहे उसकी जिम्मेवारी किसकी थी।
  • इंसानियत को शर्मसार करने वाली बात यह रही कि इस लाश को को कुत्ते द्वारा नोंचने की तस्वीर दर्जनों लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया, लेकिन किसी ने भी आगे आकर अपनी सजगता का परिचय नहीं दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें