सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) गौरव यात्रा में शामिल होने गुजरात पहुंचे हैं. वलसाड में सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने संबोधन शुरू किया. उन्होंने गौरव यात्रा के अवसर पर सभी को बधाई दी.
पीएम मोदी की तारीफ की:
- उन्होंने कहा कि धन्य है गुजरात की धरती जिसने नरेंद्र मोदी को जन्मा है.
- इसके पहले भारत को सम्मान नहीं मिलता था.
- विश्व के मंच पर भारतीय राष्ट्राध्यक्षों को उतना सम्मान नहीं मिलता है.
- आज अमेरिका में चुनाव के दौरान भी नरेन्द्र मोदी का जिक्र होता है.
- इससे भारत के 125 करोड़ भारतीयों का गौरव बढ़ता है.
- ये स्वागत भारत के नागरिकों का स्वागत होता है..
- आज 18 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.
- भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के नीतियों पर चलते हुए कार्य करेगी.
- नितिन पटेल और विजय रुपानी के नेतृत्व में गुजरात आगे बढ़ रहा है.
गुजरात में बाढ़ आती है तो राहुल इटली भाग जाते हैं:
- गुजरात को तय करना है कि वो अपना सम्मान बनाये रखेगा.
- महात्मा गाँधी ने कहा कि देश आजाद हुआ अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए.
- लेकिन कांग्रेस ने महात्मा गाँधी की उपेक्षा की.
- सरदार पटेल की उपेक्षा कांग्रेस ने बार-बार की.
- जिन्हें अपने देश पर गौरव की अनुभूति न हो उनसे क्या उम्मीद करें.
- जब गुजरात में बाढ़ आती तो राहुल गाँधी इटली भाग जाते हैं.
- गुजरात में कोई विपदा आती है तो वो दिखाई नहीं देते.
- कांग्रेस का उस वक्त पता नहीं रहता है, राहुल गाँधी का पता नहीं था.
- अचानक उनको अमेरिका में सपना आता है.
- राहुल गाँधी के पिता उनकी दादी अमेठी के सांसद रहे.
- देश के प्रधानमंत्री भी रहे ये लोग.
- मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो गाँधी परिवार की तरफ देखते थे क्या बोलना है.
- अमित शाह के साथ के मैं अमेटी के दौरे पर था.
- वहां जिला मुख्यालय का उद्घाटन किया क्योंकि इतने सालों में राहुल गाँधी ये कर न सके.
- 21 करोड़ रूपये का बिल देकर वहां जमीन उपलब्ध कराया.
गौरव यात्रा गुजरात का सम्मान (cm yogi adityanath)
- आप सभी विकास की गौरव गाथा को आगे ले जाएँ.
- उत्तर प्रदेश की धरती का यहाँ से लगाव पुराना है.
- उत्तर प्रदेश से प्रभु राम यहाँ आये थे.
- गोरक्षनाथ भी यूपी से गुजरात आये थे.
- गुजरात के नरेंद्र मोदी यूपी में सांसद हैं और देश का नेतृत्व कर रहे हैं.
- जो लोग विकास के नाम पर गुमराह करना चाहते हैं.
- जो लोग आतंकवाद के समर्थक हैं और भ्रष्टाचारी हैं उनकी मंशा पूरी नहीं होने देनी है.
- आप सभी की परम्परा सरदार पटेल के साथ जुड़ी है.
- विकास के प्रतिमान गौरव गाथा को आगे ले जाने का काम आपको करना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें