राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में ठूंस-ठूंस के स्कूली बच्चों से भरी स्कूली वैन चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई। इस हादसे से चीख पुकार मच गई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। (school van overturned)

वीडियो: अगर डीजे बजा तो मौलाना नहीं पढ़ायेंगे निकाह

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे बच्चों को निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया।
  • यहां से डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
  • इस संबंध में थाना प्रभारी माल ने बताया कि स्कूली वैन पलटने से 18 बच्चे हल्का चोटिल हुए हैं।
  • गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हो गई।
  • उन्होंने बताया कि घायल सभी बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच है, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
  • बच्चों को उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है।

दोबारा गैंगरेप की धमकी से आहत किशोरी ने लगाया मौत को गले

चालक मोबाईल पर कर रहा था बात

  • जानकारी के मुताबिक, डॉ. एचडीएस पब्लिक स्कूल की वैन (UP 32 HN 3545) शनिवार को सुबह ठूंस-ठूंसकर बच्चों को भरकर स्कूल जा रही थी।
  • बताया जा रहा है कि स्कूल वैन का ड्राइवर मलिहाबाद से 18 बच्चों को भरकर माल स्थित स्कूल को ले जा रहा था। (school van overturned)
  • वैन में बैठे बच्चों की माने तो चालक मोबाईल पर बात कर रहा था।
  • इस दौरान आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ़्तार वैन अनियन्त्रिक होकर खंती में जा गिरी।

लखनऊ में रिक्शा चालक की गला रेतकर निर्मम हत्या!

  • वैन के पलटने से चीख पुकार मच गई।
  • रास्ते में गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस घंटों बाद पहुंची।
  • किसी तरह राहगीरों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
  • यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। (school van overturned)
  • मासूमो के घरवालों को जैसे ही हादसे की खबर मिली तो उनके होश उड़ गए।
  • बच्चों के परिजन फौरन मौके पर पहुंचे और अपने लाडलों को सलामत पाकर राहत की सांस ली।
  • फ़िलहाल पुलिस बच्चों के नाम और पता पूछने में जुटी रही।

यूपी से बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने का पुलिस ने शुरू किया अभियान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें