बिहार राज्य के चर्चित टॉपर प्रकरण में आर्ट्स की विवादित टॉपर रूबी राय की गिरफ़्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने विरोध किया है।
यह भी पढ़ें: टॉपर्स स्कैम के मास्टरमाइंड बच्चा राय के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर हुई वायरल!
गिरफ़्तारी को बताया अनुचित:
- बिहार के चर्चित टॉपर कांड की विवादित टॉपर रूबी राय की गिरफ़्तारी का केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने विरोध किया है।
- केंद्रीय मंत्री ने रूबी राय की गिरफ़्तारी को अनुचित बताया है।
- गौरतलब है कि, रूबी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, जब वो बिहार बोर्ड के री-एग्जाम में शामिल होने आयीं थी।
- रूबी राय को परीक्षा के बाद गिरफ्तार किया गया।
- इसके पहले भी बोर्ड की ओर से आयोजित कई बार री-एग्जाम में रूबी नहीं पहुंची थी, जिसके चलते उन्हें कई बार नोटिस देकर बुलाया जा भी चुका है।
- रूबी के अलावा अन्य 4 टॉपर्स के खिलाफ गिरफ़्तारी के लिए वारंट भी जारी किये गए थे।
- जिसके चलते परीक्षा केंद्र से बाहर आते ही रूबी को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया।
- टॉपर प्रकरण के मीडिया में खुलासे के बाद परीक्षा समिति ने सभी 14 टॉपर्स को 3 जून को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया था।
- जिसमें सभी 13 टॉपर्स पहुंचे, लेकिन रूबी ने तबियत ठीक न होने की बात कही थी।
- इसके अलावा रूबी ने इंटरव्यू में छूट की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: पटना के सुपर-30 कोचिंग संस्थान का सच जानकर आप दंग रह जाएगें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें