राजधानी लखनऊ में अपनी बुआ को टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के लिए उनके स्थान पर परीक्षा देने आई भतीजी को कक्ष निरीक्षक ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस छात्रा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा आजमगढ़ में सिधारी के चंडेश्वर महाविद्यालय में मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। (TET exam)
हादसे में कोई नहीं बचा, एक साथ उठेंगी 6 अर्थियां
बुआ को पास कराने के लिए आई थी भतीजी
- जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से संतकबीर नगर जिले के चकदही की रहने वाली बीएससी की छात्रा अर्पिता पांडेय अपनी बुआ वंदना पांडेय के स्थान पर टीईटी की परीक्षा देने के लिए लखनऊ आई थी।
- वंदना का सेंटर मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में पड़ा था। (TET exam)
कार एक्सीडेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित 6 श्रद्धालुओं की मौत
- बताया जा रहा है कि प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अर्पिता का जब कक्ष निरीक्षण ने पहचान पत्र से फोटो मिलान किया तो वह कंपने लगी।
- इसके बाद ड्यूटी में लगे कक्ष निरीक्षकों ने उससे पूछताछ की तो उसके फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।
TET का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह से मचा हड़कंप
- अध्यापकों की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जालसाज छात्रा को अपने साथ थाने ले गई।
- यहां पूछताछ के दौरान मुन्नाभाई छात्रा ने बताया कि वह अपनी बुआ को पास करवाने के उद्देश्य से उनके स्थान पर परीक्षा देने आई थी लेकिन यहां गिरफ्तार हो गई।
- फ़िलहाल पुलिस छात्रा के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में जुटी है। (TET exam)
बेवफा पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
दो पालियों में थी टीईटी की परीक्षा
- शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा रविवार को दो पालियों में हुई।
- परीक्षा में कुल 9 लाख 76 हजार 760 अभ्यार्थियों ने भाग लिया।
- टीईटी की परीक्षा के लिए कुल 1634 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
- पहले चरण में सुबह 10 बजे से प्राथमिक स्तर की टीईटी हुई।
- ढाई घंटे के इस परीक्षा में प्रदेश भर में 570 केंद्रों पर तीन लाख 49 हजार 192 अभ्यर्थी शामिल हुए।
- इसी तरह दूसरी पाली में दिन में ढाई बजे से 1064 केंद्रों उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा हुई।
- इसमें कुल छह लाख 27 हजार 568 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी।
- बता दें कि टीईटी परीक्षा के पहले शनिवार को इलाहाबाद में पेपर आउट होने और चोरी-छिपे उसके बिकने की भी चर्चा रही।
- हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इससे इंकार दिया।
- लेकिन विश्वविद्यालय के आसपास के इलाकों, सलोरी, तेलियरगंज, अल्लापुर, राजापुर, कटरा आदि छात्र बाहुल्य इलाकों में दोपहर बाद से टीईटी का पेपर आउट होने चर्चा रही।
- सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि टीईटी का पेपर 15 से 20 हजार रुपये में बिका हालांकि अफवाह फ़ैलाने वालों का ये दावा सिर्फ खोखला साबित हुआ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें