गुजरात में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी पूरा दम लगा रही है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं की टोली गुजरात का दौरा कर रही है. गौरव यात्रा के जरिये बीजेपी की कोशिश रही है कि पार्टी और सरकार से नाराज लोगों को एक मंच पर लाया जाये. स्वंय गुजरात के सीएम रह चुके और देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) एक महीने में चौथी बार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं.
गौरव यात्रा का समापन समारोह आज:
- पीएम नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 1 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- एयरपोर्ट से पीएम गांधीनगर के भाट गांव जाएंगे.
- पीएम मोदी यहां दोपहर 3 बजे गौरव यात्रा के समापन समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
- यहाँ प्रधानमंत्री मोदी 7 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
- इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
- इसके पहले गुजरात में 1 अक्टूबर से शुरू हुई गौरव यात्रा में कई दिग्गजों ने शिरकत की.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस गौरव यात्रा में भाग लिया.
- उन्होंने रोड शो और जनसभाएं भी की और गुजरात में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील भी की.
- योगी आदित्यनाथ गुजरात के दौरे पर आने वाले दिनों में देखे जा सकते हैं.
- जबकि अन्य बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी गुजरात के दौरे पर जा सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें