[nextpage title=”news” ]

आज धनतेरस में बाजार की रौनक बढ़ने से खरीदारी के लिए हर तरफ लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. बता दें कि धनतेरस पर शगुन की खरीदारी की भीड़ सर्राफा, बर्तन बाजार के साथ शहर के तमाम ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर्स शो-रूम में नजर आई सराफा बाजार की ये रौनक सच में देखने लायक है, लेकिन आज धनतेरस (dhanteras festival) में इस समय के बीच आप भूल से भी कोई खरीदारी ना करें. नहीं तो ये समय आपके बड़ा अशुभ हो सकता है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

धनतेरस पर इस समय कुछ भी न खरीदें (dhanteras festival):

  • बता दें कि आने वाली दीपावली के त्यौहार की धूम अाज धनतेरस से ही शुरू हो गई है.
  • सड़कों पर जगमगातीं रोशनी और बाजारों की रौनक सच में देखते ही बनता है.
  • वहीँ बाजार की रौनक ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचना भी शुरू कर दिया है.
  • इसके साथ ही इस धनतेरस से पंच महोत्सव भी शुरू हो जायेगा.
  • आपको इस आल खरीदारी करने का यह सबसे शुभ दिन माना जा रहा है, लेकिन इसकी एक समय सीम भी है.
  • आज के दिन शुभ मुहुर्त को छोड़कर अन्य समय पर खरीददारी करना आपके लिए अशुभ होगा.

जाने खरीदारी का अशुभ मुहुर्त:

  • आपको बता दें कि इस बार धनतेरस (dhanteras festival) मंगलवार को पड़ा है.
  • ऐसे में इस दिन पूजा पाठ का विशेष मुहुर्त रात 7.21 से लेकर 9.17 बजे तक ही है.
  • आपको बता दें कि हिन्दू धर्म की परम्परा के अनुसार धनतेरस में खरीदारी करना घर के लिए शुभ माना जाता है.
  • लेकिन आपको बता दें कि सायं 03.00 से लेकर 04.30 के बीच अशुभ मुहूर्त है.
  • ऐसे में इस समय आपके लिए आज खरीदारी करना अशुभ माना जाता है.
  • वहीँ शाम 07.30 से लेकर 09.00 बजे तक आपके लिए शुभ मुहूर्त है.
  • ये समय आपके लिए खरीदारी करने के लिए शुभ माना गया है.

ये भी पढ़ें, अयोध्या: भव्य दीपावली की तैयारियां जोरों पर

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें