उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 16 अक्टूबर से पूर्वांचल के चार दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुँचे थे। अपने पूर्वांचल दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 643 करोड़ की करीब 66 परियोजनाओं की सौगात क्षेत्रवासियों को देंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाने का भूमिपूजन किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी पिपराइच पहुंचे थे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी ने 3500 टन की क्षमता वाली चीनी मिल का शिलान्यास किया था। मंगलवार 17 अक्टूबर को को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के कुशीनगर जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने तकरीबन 22 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिलेवासियों को दीं। कुशीनगर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने चरगाँव में पुल और तरकुलानी में रेगुलेटर का शिलान्यास किया था। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या(CM yogi ayodhya) के दौरे पर जायेंगे।

18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम(CM yogi ayodhya):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अक्टूबर को अयोध्या जिले के दौरे पर रहेंगे।
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटी दिवाली सरयू तट पर मनाएंगे।
  • इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया जिल के दौरे पर भी जायेंगे।
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी सूर्य प्रताप शाही के भाई की पुण्यतिथि कार्यक्रम में जायेंगे।

19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम(CM yogi ayodhya):

  • मुख्यमंत्री योगी 19 अक्टूबर को गोरखपुर में CM वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे।

ये भी पढ़ें: पिपराइच: गन्ना किसानों को CM योगी की सौगात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें