उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार 18 अक्टूबर को छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसके तहत अयोध्या में मंगलवार 17 अक्टूबर को दीपोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया था. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रभु राम की नगरी पहुँच (yogi reaches ayodhya) चुके हैं. दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम लीला का मंचन भी देखेंगे, जिसमें देश-विदेश के कई कलाकार भाग लेंगे.
अयोध्या में निकली शोभा यात्रा
- दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जिले में पहुँच चुके हैं.
- साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क के लिए शोभा यात्रा निकली.
- यहाँ शोभा यात्रा के दौरान मनोरम झांकियां निकली हैं.
- हजारों की संख्या में भीड़ पीछे-पीछे उद्घोष करती चल रही है.
- सीएम योगी के साथ कैबिनेट का पूरा अमला अयोध्या में मौजूद है.
- योगी आदित्यनाथ प्रभु श्रीराम का स्वागत करेंगे.
- प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए खुबसूरत रंगोली बनाई जा रही है.
- रास्तों को फूलों से सजा दिया गया है और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होना है.
- बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे हैं.
- अयोध्या के लोगों में इस दीपोत्सव को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है.
- उनको यकीन नहीं हो रहा है कि अयोध्या में इस प्रकार का आयोजन हो रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें