उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन(aashutosh tandon) ने सोमवार 23 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था, जिसके तहत चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रदेश में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कामों को लेकर चर्चा की।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन का बयान(aashutosh tandon):

  • सभी मेडिकल कालेजों में निर्माण और खरीद ई टेंडरिंग से हो रही है।
  • गोरखपुर एम्स को लेकर काम तेजी से चल रहा है और सरकार हर तरह से मदद कर रही है।
  • मेडिकल एजूकेशन स्ट्रेटिजी सेल बना।
  • डायरेक्टर पीजीआई का दल गोरखपुर और वीसी केजीएमयू की टीम आगरा।
  • डायरेक्टर लोहिया की टीम कानपुर गई थी।
  • राजकीय मेडिकाल में सुधार के लिए जायज़ा लेने गए टीम।

रोड मैप तैयार हो रहा है(aashutosh tandon):

  • स्टडी कर के रोड मैप तैयार हो रहा है।
  • पिछले डेढ़ दशक में इस तरफ ध्यान नही दिया गया।
  • राजकीय मेडिकल कालेजों में मूल भूत सुविधाओं के लिए शासन ने 10 कमेटी बनाई है।
  • सभी राजकीय मेडिकल कालेज व संस्थान में ई मेडिकाल सुविधा देने जा रहे है।
  • आगरा झांसी कानपुर गोरखपुर समेत 6 कालेज से शुरू करने जा रहे है।
  • सभी स्टाफ, केस हिस्ट्री सब आइनलाइन।
  • प्रदेश रोबेटिक सर्जरी होगी अब एसजीपीजीआई में।
  • चिकित्सा शिक्षा बोर्ड का गठन हो रहा है।

ये भी पढ़ें: एक्सप्रेस-वे बनाकर विकास के रास्ते खोल देंगे- CM योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें