भारतीय वायुसेना ने मंगलवार 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में बने आगरा एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा एयर शो आयोजित किया था, जिसके तहत वायुसेना की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वहीँ एयर शो के कार्यक्रम के लिए वायुसेना के अधिकारी, जिला प्रशासन और मीडिया आदि पहुँच चुके हैं। गौरतलब है कि, भारतीय वायुसेना का यह अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन(IAF touchdown program) है।
सुखोई-30 ने किया टचडाउन:
- 6 मिराज-2000 के बाद एक्सप्रेस-वे पर सुखोई-30 विमानों ने टचडाउन किया।
- गौरतलब है कि, मिराज की तर्ज पर 6 सुखोई विमान भी एक के बाद एक टचडाउन करेंगे।
मिराज-2000 ने किया टचडाउन:
- जगुआर विमान के बाद मिराज-2000 ने एक्सप्रेस-वे पर टचडाउन किया।
- गौरतलब है कि, बैक टू बैक 6 मिराज-2000 को टचडाउन करना है।
#उन्नाव मिराज-2000 ने एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन किया. 3 जेट फाइटर प्लेन उतरे @UPGovt pic.twitter.com/IBXGjJXApk
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 24, 2017
गरुण कमांडोज के इशारे के बाद उतरे जगुआर:
- हरक्यूलीस C-130J से सबसे पहले गरुण कमांडोज उतरे थे।
- जिसके बाद गरुण कमांडोज का पहला इशारा मिलते ही जगुआर ने एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन किया।
- तकरीबन 500 मी० एक्सप्रेसवे पर दौड़ने के बाद जगुआर ने दोबारा उड़ान भर दी।
- इसके साथ ही बैक टू बैक 2 जगुआरों ने भी एक्सप्रेस-वे का टचडाउन किया।
शुरू हुआ वायुसेना का टचडाउन:
- भारतीय वायुसेना का टचडाउन प्रोग्राम शुरू हो चुका है।
- जिसके तहत सबसे पहले दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाज हरक्यूलीस C-130J को उतारा गया।
- हरक्यूलीस विमान से गरुण कमांडोज उतरे।
- अब बाकी के विमान गरुण कमांडोज का इशारा मिलने के बाद टचडाउन करेंगे।
#airshow पहला मालवाहक विमान उतरा. आगरा-एक्सप्रेसवे पर मालवाहक विमानों का उतरने का उतरना शुरू @UPGovt pic.twitter.com/AmTdCTHouM
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 24, 2017
थोड़ी देर में शुरू होगा एयर शो(IAF touchdown program):
- भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को आगरा एक्सप्रेस-वे पर एयर शो का आयोजन किया था।
- जिसके तहत वायुसेना के 17 विमान एक्सप्रेस-वे पर लैंड और टेक ऑफ करेंगे।
- कार्यक्रम के तहत वायुसेना के अधिकारी बांगरमऊ पहुँच चुके हैं।
- एयर शो अब से थोड़ी देर में शुरू होगा।