भारतीय वायुसेना ने मंगलवार 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में बने आगरा एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा एयर फ़ोर्स अभ्यास(IAF touchdown) आयोजित किया था, जिसके तहत वायुसेना की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। एयर शो के कार्यक्रम के लिए वायुसेना के अधिकारी, जिला प्रशासन और मीडिया आदि पहुँचे थे। गौरतलब है कि, भारतीय वायुसेना का यह अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन था।

एयरशो नहीं एयर फ़ोर्स का ऑपरेशन हुआ(IAF touchdown):

  • भारतीय वायुसेना के 17 फाइटर जेट्स ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर एयर फोर्स के ऑपरेशन में भाग लिया।
  • इससे पहले रक्षा मंत्रालय की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक ने कार्यक्रम की जानकारी दी थी।
  • जिसमें उन्होंने कहा था कि, 3.2 किमी के रनवे पर कोई एयरशो नहीं बल्कि यह एयरफोर्स का ऑपरेशन होगा।
  • उन्होंने आगे बताया था कि, 17 विमान रनवे पर उतरेंगे।
  • जो कि 25 मिनट के अंतराल पर आएंगे।

तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”113291″]

कौन-कौन से विमान कहाँ से पहुंचे(IAF touchdown):

  • सबसे पहले हरक्यूलिस सी 130 हिंडन गाजियाबाद एयरबेस से पहुंचेगा।
  • जिसमें आगरा के गरुण कमांडों भी मौजूद थे।
  • इन गरुण कमांडों की मौजूदगी में ही पूरा ऑपरेशन किया गया।
  • गोरखपुर एयरबेस से तीन जगुआर ने टचडाउन किया।
  • ग्वालियर से 6 मिराज 3-3 के सेट में उतरे।
  • बरेली से सुखोई उड़ान भरकर 3-3 के सेट में 2 बार उतरा।
  • सबसे आखिर में गरुण कमांडों को हरक्यूलिस C-130 लेकर जायेगा।
  • पहली बार देश में किसी हाईवे पर इतना बड़ा ऑपरेशन किया गया है।

ये भी पढ़ें: LIVE: IAF का अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें