[nextpage title=”akhilesh” ]

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियों में लग गयी है। बीजेपी भले विधानसभा चुनावों के तरह निकाय चुनाव में जीत का दावा कर रही हो मगर निकाय चुनाव के पहले ही बीजेपी को बड़ा झटका लग गया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

बीजेपी नेता हुआ सपा में शामिल :

  • उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद सभी की नजर निकाय चुनाव पर आकर टिक गयी है।
  • साफ़ तौर पर ये निकाय चुनाव सपा और भाजपा के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • मगर बीजेपी को निकाय चुनाव के पहले ही गोरखपुर से बड़ा झटका लग गया है।
  • आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे।
  • इस दौरान सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से एक नेता सपा में शामिल हो गया है।
  • बीजेपी के गोरखपुर से जिला पंचायत सदस्य के पूर्व प्रत्याशी अरविंद मिश्रा सपा में शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें, ताज महल पर भगवा झंडे लगा फोटो Fb पर पोस्ट

  • इसके साथ ही विभिन्न दलों से आये 13 अन्य नेता भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
  • इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश ने इन्हें सपा ज्वाइन कराई और पत्रकारों से बातें की।
  • अखिलेश ने कहा कि हम अपने प्रत्याशियों का चयन कर रहे है, जल्द उम्मीदवार घोषित करेंगे।
  • उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोकल मुद्दे होते है और ये बहुत ही गंभीर चुनाव है।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि 1 नवंबर तक सभी प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी हो जायेगी।

ये भी पढ़ें, सपा के पूर्व नेता पर कसा कानून का शिकंजा

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें