मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के निर्देशों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अवैध रूप से राज्य में रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करने का काम तेज कर दिया है. बांग्लादेशी नागरिकों को प्रदेश से बाहर निकालने के लिए एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने पूरा रोडमैप तैयार कर अभियान की शुरुआत कर दी है. अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया गया था. (Bangladeshi infiltrators) इसी क्रम में देवबंद में एक मुहीम चलाई जा रही है.

देवबंद में स्थानीय लोगों के पासपोर्ट होंगे फिर से चेक:

  • पिछले दिनों एक बांग्लादेशी युवक भारतीय पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था.
  • इसके बाद इंटेलिजेंस एजेंसियां काफी सक्रिय हो गई हैं.
  • आतंकी वारदातों के अंदेशे के बीच पुलिस ने बांग्लादेशियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है.
  • देवबंद के स्थानीय इलाकों में लोगों के पासपोर्ट फिर से चेक किये जायेंगे.
  • एसएसपी सहारनपुर ने कहा कि संदिग्ध आतंकी वारदातों को रोकने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.
  • इसमें देश के बाहरी तत्वों को चिन्हित करने का काम किया जायेगा.
  • हर नागरिक का पासपोर्ट चेक किया जायेगा ताकि उसकी सही पहचान हो सके.
  • बता दें कि देवबंद के इलाके में बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने के कई मामले सामने आये हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें