यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड में बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे 24 श्रमिकों की मौत जबकि करीब 200 श्रमिक घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से एनटीपीसी में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। (ntpc boiler explosion)
रायबरेली: ऊंचाहार में NTPC का बॉयलर फटने से 200 श्रमिक घायल
- इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के अलावा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने दर्जनों एम्बुलेंस के जरिये घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
- कुछ श्रमिकों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।
- फ़िलहाल ये हादसा कैसे हुआ इसकी अधिकारी जांच कर रहे हैं।
- मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है जो रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटेगी।
- साथ ही आसपास के जिलों की एम्बुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया है।
- मृतकों और घायलों के नाम के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस से स्थिति के बारे में हालचाल लिया है।
बरेली: महिला का अपहरण कर किया गैंगरेप, Urine पिलाकर बनाया वीडियो
दो दर्जन एम्बुलेंस राहत बचाव कार्य में लगीं
- जानकारी के मुताबिक, ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी परियोजना में 500 मेगावाट का बिजली उत्पादन के लिए शुरू की गई है।
- अभी हाल ही में इस परियोजना ने हाइड्रो टेस्टिंग में पूरे एनटीपीसी में रिकार्ड स्थापित किया है।
- उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विद्युत इकाई निर्धारित समय में बिजली का उत्पादन शुरू कर देगी।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने ऊंचाहार दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव गृह को बचाव व राहत कार्य हेतु हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 1, 2017
- लेकिन बुधवार दोपहर को हुए अचानक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
- एनटीपीसी का बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे 24 श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं। (ntpc boiler explosion)
- हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस मौके पर घायलों को भरकर अस्पतालों में भर्ती करवा रहीं हैं।
- बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस की कमी के चलते एनटीपीसी की बसों से भी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने रायबरेली के डीएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 1, 2017
वीडियो: पुलिस के सामने व्यापारियों ने किसान को दौड़ा-दौड़कर डंडो से पीटा
कई के मरने की सूचना
- इस भयावह हादसे में कई श्रमिकों के मरने की सूचना है।
- हालांकि अभी इस पर अभी तीन की आधिकारिक पुष्टि हो पाई है।
- बताया जा रहा कि मृतकों की संख्या अभी 24-25 है।
As of now 4 deaths confirmed by district admin.; 40-50 ppl sustained burn injuries: UP ADG (Law & Order) on NTPC ash-pipe explosion
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2017
- हालांकि ये बाद में बढ़ भी सकती है।
- कई डाक्टरों की टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
- जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने दर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 1, 2017
बेरहम पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू मारा, घायल
मीडिया को अंदर घुसने पर लगाया प्रतिबंध
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये घटना करीब 3:00 से 3:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।
- स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों को एनटीपीसी के अंदर घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। (ntpc boiler explosion)
Our primary objective is to provide immediate medical treatment to those injured: UP ADG (Law and Order) on #NTPC Explosion pic.twitter.com/muVuqEC6QJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2017
- ऊंचाहार के स्थानीय विधायक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद स्थिति इतनी भयावह है कि उनके चीथड़े गिरते देख वह हैरान रह गए।
NTPC Explosion: UP CM announces ex gratia of Rs 2 lakh for next of kin of deceased, Rs 50,000 for critically injured & Rs 25,000 for injured
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2017
- सीएमओ रायबरेली डीके सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
- ट्रॉमा सेंटर से भी बात करके लखनऊ के अस्पतालों में भी इंतजाम किये गए हैं।
https://youtu.be/Md1k7Co6MqE
अमित शाह का पुरोहित बताकर भाजपा नेता से 7 लाख रूपये ठगे