रायबरेली एनटीपीसी ऊंचाहार की छठवीं यूनिट में बुधवार दोपहर बाद बिजली उत्पादन के दौरान ब्वायलर की ऐश पाइप में विस्फोट हो गया। लगभग दो सौ से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक जलती हुई राख की चपेट में आ गए। हादसे में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब भी बड़ी संख्या में श्रमिकों के राख में दबे होने की सूचना है। एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है। (NTPC Blast update)

NTPC green corridors

सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक के भतीजे की गुंडई

  • मृतकों में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं।
  • हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद सोनिया गांधी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
  • यूपी सीएम ने प्रमुख सचिव गृह को हादसे के पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
  • मृतकों के लिए सीएम की ओर से मृतक आश्रितों के लिए दो-दो लाख और गंभीर घायलों 50-50 हजार तथा सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
  • लखनऊ पुलिस जल्द से जल्द घायलों को एम्स दिल्ली भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
  • ग्रीन कॉरिडोर के जरिये SIPS से एयरपोर्ट तक ट्रैफिक को पूरी तरह से रोका गया।
  • अमौसी एयरपोर्ट से विशेष विमान से एनटीपीसी के 3 घायलों को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। (NTPC Blast update)
  • इस दुखद हादसे पर प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्रालय तक की नजर बनी हुई है।

NTPC green corridors

ट्रैफिक नियम तोड़ SSP ने किया यातायात माह का उद्घाटन

छठी इकाई में हुआ था तेज धमाका

  • नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ऊंचाहार परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में नवनिर्मित पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठी इकाई में बिजली उत्पादन का काम चल रहा था।
  • दोपहर कर्रीब साढ़े तीन बजे ब्वायलर की ऐश पाइप में अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हो गया।
  • लगभग 90 फीट ऊंचाई पर विस्फोट हुआ और प्लांट के चारों ओर गर्म राख फैल गई।
  • ब्वायलर के आसपास दो सौ से ज्यादा एनटीपीसी के कर्मचारी, अधिकारी व निजी कंपनी के श्रमिक काम में जुटे थे।

NTPC green corridors

अमिताभ को झटका: आज़म खान के खिलाफ अवमानना केस ख़ारिज

  • ये सभी राख की चपेट में आ गए।
  • हादसे की सूचना पर एनटीपीसी प्रबंधन सक्रिय हुआ।
  • गर्म राख को हटाकर घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ।
  • सबसे पहले घायलों को एनटीपीसी अस्पताल लाया गया।
  • फिर यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायबरेली या लखनऊ रेफर किया जाने लगा।
  • जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट हुआ है।
  • इस हादसे में 25 लोगों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।

रायबरेली: ऊंचाहार एनटीपीसी हादसे में तीन की मौत, 200 से अधिक श्रमिक घायल

  • शेष घायलों को निकाला गया और निकट के अन्य अस्पतालों सहित लखनऊ के बलरामपुर, सिविल, ट्रॉमा और सिप्स में भर्ती कराया गया।
  • अधिकारियों ने यूनिट को सील कर दिया है।
  • वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है। (NTPC Blast update)
  • वहीं देर रात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और स्वामी प्रसाद मौर्या भी सिविल अस्पताल में घायलों को देखने के लिए गए थे।

https://youtu.be/zt42HRCNL2U

रायबरेली: ऊंचाहार में NTPC का बॉयलर फटने से 200 श्रमिक घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें