यूपी के मिर्जापुर जिले में विदेशी नागरिकों से मारपीट की खबरें तो आप ने अखबारों या अन्य माध्यमों से पढ़ ही ली होंगी। लेकिन इस कथित मारपीट के पीछे की कहानी क्या है ये शायद आप ने ना पढ़ा हो। चलिए हम आप को इसके बारे में पूरी कहानी बता रहे हैं।
आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
- बता दें कि यूपी के मिर्जापुर जिला के अहरौरा स्थित लखनिया दरी जल प्रपात पर रविवार की सुबह वाराणसी से विदेशी सैलानियों की एक टोली पिकनिक मनाने आयी थी।
- आरोप है कि विदेशी युवक युवतियों के संग कुछ लोगों ने छेड़खानी की।
- विरोध जताने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से युवक व युवतियों को मारपीट कर घायल कर दिया।
- विदेशी सैलानियों के संग छेड़खानी एवं मारपीट किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथपैर फूल गए।
- आनन-फानन में घटना स्थल पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को कल ही हिरासत में ले लिया था जबकि चार अन्य को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
- पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर चार नामजद सहित पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए कुल 8 लोगों की गिरफ़्तारी कर ली है।
- पुलिस के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपी विवेक बताया जा रहा है।
छेड़छाड़ की घटना को गलत बता रहे स्थानीय लोग
- पड़ताल में पता चला है कि रविवार की सुबह 7:00 बजे वाराणसी के अस्सी घाट स्थित आनंदमयी अस्पताल से एक क्रूजर ट्रेवेंल्स एजेंसी की गाड़ी से फ्रांस के एनजीओ में कार्यरत छह विदेशी नागरिक जिसमें चार महिला, दो पुरूष तथा बनारस के तीन युवती और एक युवक अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी जल प्रपात पर पिकपिक मनाने पहुंचे।
- बताया जा रहा है कि इस एनजीओ में वाराणसी के लोग भी काम करते हैं।
- वाराणसी के सदस्यों के साथ घूमने गए विदेशी नागरिक दिन भर सैर सपाटा करने के बाद शाम करीब 5:00 बजे जल प्रपात के मुख्य द्वार के समीप पर पहुंचे।
- इस दौरान वाराणसी का ही एक गुट वहां पहले से ही घूम रहा था।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी बात को लेकर विदेशी नागरिकों के साथ गए वाराणसी के लोगों की अपने ही क्षेत्र के गुट के लोगों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
- वाराणसी को दोनों गुट एक दूसरे से भिड़ गए।
- इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।
- मारपीट में एक गुट के युवक ने कोल्ड्रिंक के बोतल दूसरे गुट के युवक के मारी।
- लेकिन बोतल बीच बचाव कर रहे सैलानी नितिन डे के सिर पर जा लगी।
- सैलानी के सिर पर बोतल लगते ही उसके खून की धार निकल पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई।
- वहीं इस घटना में एक वाराणसी का भी युवक घायल हुआ है।
- इस दौरान बीच-बचाव में छींटाकसी हुई।
- इसकी सूचना वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस को दी।
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विदेशी नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया।
- पुलिस ने मौके से विवेक कुमार, इमरान पुत्र सोवेब निवासी सारनाथ बनारस, दीपक पुत्र विजय सिंह निवासी पहड़िया बनारस, प्रभात पुत्र राममूरत निवासी बुद्घ बिहार वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया।
- स्थानीय लोगों ने छेड़छाड़ की घटना को गलत बताया है।
- लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान बीच बचाव में हाथ एक दूसरे को छूना तो आम बात है।
- लेकिन पुलिस ने विदेशी युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
- विदेशी सैलानियों ने लाठी डंडा से पीटने का भी आरोप लगाया है।
- लोगों का कहना है आरोप लगाना तो आम बात है पुलिस आरोपो के आधार पर मुकदमा लिख लेती है लेकिन सच्चाई का पता लगाने का प्रयास भी नहीं करती।
हाल ही में निलंबित हुआ था एंटी रोमियों का प्रभारी
- बता दें कि अभी हाल ही में यहां का एंटी रोमियों स्क्वॉड का प्रभारी अनिल यादव निलंबित किया गया था।
- यह प्रभारी खुद नशे में टल्ली मिला था।
- किसी ने इस नशेड़ी पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
- इसके बाद नशेड़ी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
- बता दें कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया एंटी रोमियों स्क्वॉड शुरुआती पहले सप्ताह में ही कारगर दिखा।
- इसके बाद ये दल पुलिस की कमाई का जरिया और युवक-युवतियों के लिए सिरदर्द बन गया।
- जिस उद्देश्य से इसका गठन किया गया वो फेल हो गया।
- अब केवल नाम मात्र का ही स्क्वॉड रह गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें