नागपुर में दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन श्रीलंका की टीम ढेर हो गई. जबकि दूसरी पारी में भी श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टीक नहीं पायी और भारत ने ये मैच एक पारी और 239 रनों से जीत लिया. जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को मुसीबत में डाल दिया है और विशाल लक्ष्य की तरफ भारतीय टीम बढ़ रही है.
SMOG की चपेट में टेस्ट मैच:
- भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच कोटला के मैदान पर खेला जा रहा है.
- भारतीय टीम ने 536 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.
- जबकि श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 32 रन है.
- वहीँ खिलाड़ियों के चेहरे पर मास्क लगाकर खेलने की तस्वीरें भी आ रही हैं.
- खिलाड़ी मास्क लगाकर फील्डिंग करते नजर आये.
- उनका कहना है कि साँस लेने में तकलीफ हो रही है इसलिए उन्होंने मास्क पहना है.
- इसी कारण कोहली ने भारतीय पारी जल्दी घोषित कर दी थी.
- वहीँ श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ होने के बाद मैच कुछ देर रोकने की ख़बरें भी आई.
- जबकि दिल्ली के कोटला मैदान पर मैच देखने आये दर्शक मास्क नहीं लगाये थे.
श्रीलंका का स्कोर 32-2
- विराट का डबल धमाका भारतीय टीम ने शिखर धवन और पुजारा के विकेट जल्द खो दिए थे.
- लेकिन इसके बाद मुरली विजय और कप्तान कोहली ने श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया.
- मुरली विजय ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 155 रनों की पारी खेली.
- जबकि रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और आउट हो कर पवेलियन चलते बने.
- वहीँ कोहली ने पहले दिन नाबाद रहने के बाद दूसरे दिन के पहले सत्र में दोहरा शतक जमाया.
- इस साल कोहली का इस साल ये तीसरा दोहरा शतक है जबकि कुल 6 दोहरे शतक कोहली के खाते में हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें