राजधानी में आज बाबा रामदेव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उनके साथ बाल कृष्ण ने भी सीएम से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कई मुद्दों पर सीएम योगी से बात हुई है.
बाबा रामदेव का बयान
- उन्होंने कहा कि पतंजलि निवेश को लेकर सीएम योगी से बात हुई
- कृषि, उद्योग, धर्म संस्कृति, शिक्षा के मुद्दे पर वार्ता हुई.
- इन क्षेत्रों में सरकार का कैसे सहयोग करें और पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के भारत और यूपी के साकार सपने को कैसे आगे बढ़ाए, इसपर बात हुई.
- उन्होंने कहा कि वो सरकारों के साथ सहयोगात्मक रवैया रखते हैं.
- बाबा रामदेव ने कहा कि निवेश के लिए क्या कुछ करना है इस मुद्दे पर बात हुई है.
- 2018 तक इन कामो में कैसे मुहूर्त रूप दे और सरकार के साथ मिलकर काम करे, चर्चा हुई.
- उन्होंने कहा कि भारत को विकास के मार्ग पर ले जाने में वो सदैव सहयोग के लिए तैयार हैं.
- जबकि तीन तलाक पर बाबा राम देव का बयान आया.
- बाबा रामदेव ने कहा कि मजहब के नाम पर किसी के साथ अन्याय नही होना चाहिए
- मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिले और जो मदद मिले, उसका स्वागत है.
- उन्होंने कहा कि जिनके साथ अन्याय हुआ उन्हें हर हाल में न्याय मिले.
- उत्तर प्रदेश में गौ अनुसंधान गौसेवा समेत कुछ ऐसे कार्यो को मूर्ति रूप देने के लिए जिस से प्रदेश का विकास हो इस को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई.
- हमारी योजना है कि शिक्षा धर्म अध्यात्म को लेकर हम कार्य कर सके
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें