उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन आज अपने पद से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक उनकी जगह पर किसी नए नाम कि नियुक्ति नहीं की है, फिलहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर लंदन गए हुए है।
- बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को लन्दन से वापस लौटने के बाद सीएम नए मुख्य सचिव के नाम की घोषणा करेंगे।
- आलोक रंजन के स्थान पर वरिष्ठ आईएएस प्रवीर कुमार को मुख्य सचिव का अतरिक्त प्रभार देने का निर्देश दिया गया है।
- इस बीच नए मुख्य सचिव को लेकर भी कवायद तेज हो गई है, इस रेस में दीपक सिंघल की दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही है, वहीँ प्रवीर कुमार और प्रदीप भटनागर भी रेस में आगे चल रहें हैं।
- मालूम हो आलोक रंजन दो साल तक यूपी के मुख्य सचिव रहने के बाद गुरुवार को रिटायर हो रहें हैं। उनका 3 माह का सेवा विस्तार 30 जून को खत्म हो रहा है।
- हालांकि रिटायरमेंट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्हें अच्छे काम का तोहफा भी दे रहें हैं, आलोक रंजन अब मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार होंगे। जिसके बाद उन्हें बतौर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रहेगा।
- इसके साथ ही उन्हें UPSIDC का चेयरमैन भी बनाया जा रहा है, पिछले 2 सालों में सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में जिस तरह की तेजी आई है, वह आलोक रंजन की ही देन है। ऐसे में सीएम उन्हें अपने साथ ही रखना चाहते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें