निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान आज अमेठी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और वहीँ विजय जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिलाधिकारी अमेठी योगेश ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किये हैं. उनके मुताबिक यदि कोई भी हुड़दंग करता हुआ पकड़ा गया या फिर व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.
छावनी में तब्दील हुआ मतगणना स्थल:
- बता दें कि निकाय चुनाव की मतगणना के लिए मतगणना स्थल छावनी में तब्दील रहेगा.
- सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे.
- पुलिस विभाग के अधिकारी मतगणना स्थल के बाहर व भीतर निगरानी करते रहेंगे.
- वहीँ मतगणना स्थल के आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- इसको लेकर प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध:
- इसके साथ ही साथ मतगणना केंद्र पर कोई भी प्रत्याशी अथवा उनका अभिकर्ता मोबाइल फोन, सेलुलर फोन, लैपटॉप या टैबलेट आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर नहीं जाएगा.
- किसी के पास यह उपकरण पाए गए तो उसे जब्त कर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.
सदस्य बना सकते हैं एक अभिकर्ता:
- बता दें कि सदस्य पद के लिए केवल एक मतगणना अभिकर्ता होगा तथा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सभी टेबल पर अपना एक-एक मतगणना अभिकर्ता रख सकेंगे.
- मतगणना अभिकर्ता के रूप में सासद, विधायक, मंत्रीगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, विशिष्ठ-अतिविशिष्ठ व्यक्ति और भारत सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के किसी लाभ के पद धारकों को नियुक्त नहीं किया जाएगा.अपराधिक इतिहास के व्यक्तियों को भी मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाया जाएगा.
ज्वलनशील पदार्थ का नहीं होगा प्रवेश:
- मतगणना कक्ष में टेबुल पर एक समय में प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता में से कोई एक ही उपस्थित रह सकता है.
- कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या निर्वाचन अभिकर्ता अथवा गणना अभिकर्ता किसी प्रकार का च्वलनशील पदार्थ लेकर मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा.
- केवल मतगणना केंद्र की परिधि में वही सुरक्षा कर्मी अस्त्र-शस्त्र लेकर प्रवेश करेंगे जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन कार्य में सशस्त्र तैनात किया गया है.
शस्त्र नहीं ले जाएंगे गार्ड:
- गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी को भी मतगणना स्थल पर शस्त्र के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- प्रत्याशी, निर्वाचन कर्ता, मतगणना अभिकर्ता अपने साथ केवल सफेद कागज, नोट पैड व बॉल प्वाइंट पेन ही ले जा सकेंगे.
- उसके अतिरिक्त कोई वस्तु मतगणना स्थल में ले जाना प्रतिबंधित होगा.
विजय जुलूस पर लगेगा प्रतिबंध:
- जिलाधिकारी अमेठी योगेश कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी की ओर से विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा.
- मतगणना स्थल अथवा आसपास क्षेत्र में जीत को लेकर कोई आयोजन भी तत्काल नहीं होगा.
- डीएम ने बताया कि ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
पर्याप्त संख्या में है फोर्स:
- अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने बताया कि मतगणना संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी बल मौजूद है.
- मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर मशीन लगी रहेगी.
- निषेध सामग्रियों को लेकर यदि किसी ने प्रवेश करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
गश्त पर रहेगी पुलिस:
- मतगणना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस के जवान पूरी रात गश्त पर रहेंगे और इसके लिए मोबाइल टीमें गठित की गई हैं.
- उन्होंने मतगणना का परिणाम आने के बाद किसी भी तरह से विवाद से बचने की सलाह दी है.
- किसी की ओर से उन्माद फैलाने की कोशिश की गई तो उसे जेल भेजा जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें