यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नशे में धुत बारातियों को बस में न बैठाने से नाराज बाराती ने बस और दुकानों में पथराव किया जिससे दुकानदार घायल हो गए। घायल दुकानदारों की रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज कायमगंज विधायक धरने पर बैठ गए। सीओ कायमगंज के समझने और रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन के बाद पीड़ित लोगों को न्याय का भरोसा दिलाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। मीडिया का कैमरा चलता देख विधायक बोले हम धरने पर नहीं बैठे हैं, बात करने आये हैं।

पथराव में करीब आधा दर्जन घायल

  • जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी मुकेश कुमार जाटव की पुत्री कुमारी लक्ष्मी का विवाह था।
  • उसकी शादी ग्राम कुबेर पुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज निवासी सीआरपीएफ के जवान गजेंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह से तय हुई है।
  • वह इस समय छत्तीसगढ़ में तैनात हैं।
  • बारात का कार्यक्रम फैजबाग स्थित एक गेस्ट हाउस 29 नवंबर की रात्रि गाजेबाजे के साथ गेस्ट हाउस पहुंची।
  • बारात की सभी रश्में पूरी होने के बाद आज सुबह एक बाराती जो शराब के नशे में फैजबाग चौराहे पर फर्रुखाबाद जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था।
  • उसी दौरान दिल्ली से फर्रुखाबाद जाने वाली एक प्राइवेट बस जो फर्रुखाबाद जा रही थी।
  • चौराहे पर सवारियों को उतारने लगी उसी दौरान शराबी बस के अंदर चढ़ने लगा।
  • परिचालक ने विरोध किया तो शराबी बाराती ईंट पत्थर चलाने लगा।
  • उधर परिचालक तथा बस के अन्य सदस्यों ने शराबी को समझाने की कोशिश की तो उसके अन्य साथी बाराती भी आ गए।
  • परिचालक अखिलेश मिश्रा के साथ मारपीट करने लगे। उधर परिचालक के साथ मारपीट होते देख कस्बे के लोग बीच बचाव करा रहे थे।
  • इसी बीच गेस्ट हाउस में ठहरे दर्जनों बारातियों ने कस्बे के लोगों पर आकर हमला कर दिया और लाठी-डंडों तथा ईट पत्थर का प्रयोग करते हुए जमकर लोगों से बदसलूकी की।
  • घटना में कस्बे के आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

विधायाक भी धरने पर बैठे

  • मामले को बिगड़ता देख कस्बे के व्यापारियों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना के बाद शमशाबाद पुलिस मौके पर पहुंची।
  • एसओ शमशाबाद ने पीड़ित पक्ष के दो लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया।
  • जिससे आक्रोशित कस्बे के लोगों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा स्थल पर धरना पर बैठ गए।
  • पीड़ितों की सूचना पर भाजपा के विधायक अमर सिंह खटीक भी धरने पर बैठ गए।
  • सीओ कायमगंज के समझने और रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन के बाद पीड़ित लोगों को न्याय का भरोसा दिलाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें