राजधानी लखनऊ के पॉश इलाकों में आवारा जानवरों, सांडों का आतंक है। पशुपालन विभाग के बड़े अधिकारी dy. Dir. Dr BB सिंह की आवारा सांड ने जान ले ली।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- जकनकारी के मुताबिक, इंदिरानगर में घर के बाहर वह टहल रहे थे।
- सांड ने उठा के पटका तो कई दिनों तक वह कोमा में रहने के बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
- वह घायल अवस्था में सहारा अस्पताल में भर्ती थे, यहां वह कई दिनों तक कोमा में रहे।
8 महीनों से बढ़ी समस्या
- राजधानी में आवारा सांडो की पिछले 8 महीने से समस्या बढ़ी है।
- बाजार, मोहल्लों, सड़कों पर चलना तक दूभर हो गया है।
- नगर निगम चुनावों में किसी भी मेयर पद उम्मीदवार की प्राथमिकता में ये आवारा सांड नहीं थे।
- आये दिन ये सड़क पर हादसे करते हैं।
- बता दें कि 2 दिन पहले मंत्री मोहसिन राजा की कार भी आवारा सांड से टकराई थी और वह घायल हुये थे फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें