उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल व्यस्त हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला और दूसरा चरण क्रमशः 22 और 26 नवम्बर को आयोजित किये गए थे, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था जो कि शाम 5 बजे संपन्न हो गया. कई जगहों पर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा, तो कई जगहों पर हंगामा भी देखने को मिला. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव तीन चरण में होने थे जिनके लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं और परिणाम एक दिसम्बर को आयेंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल की प्रेस कांफ्रेंस:
- एस के अग्रवाल ने प्रेस वार्ता का मतदान को लेकर जानकारी साझा की.
- प्रदेश के 26 जनपदों में आज शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है
- उन्होंने बताया कि आज 53% मतदान हुआ है
- तीनों चरणों को मिलाकर 52.5 प्रतिशत मतदान हुआ
- 2012 में से इस बार 6% का जम्प हुआ है.
- सबसे कम इलाहाबाद में 30.47 मतदान हुआ है.
- 36497 पोलिंग बूथों में से 3 पर पुनर्मतदान हुआ.
- हमने टोटल 3 चरणों में 503 ईवीएम रिप्लेसमेंट किया है.
- 503 में से 250 केवल लखनऊ में ही ईवीएम मशीन रिप्लेस हुआ.
- लखनऊ में अव्यवस्था की वजह से यह हुआ.
- उन्होंने कहा कि राजधानी में अफसरों को इस पर ध्यान देना चाहिये था.
- मैं बुलाकर सबसे पूछुंगा, सबका दायित्व था.
- बीएलओ की जिम्मेदारी ही सिर्फ नहीं थी, आपको अपने एसडीएम और एडीएम की भी जिम्मेदारी थी, उनसे भी पूछना चाहिए था.
- सिर्फ बीएलओ पर कार्रवाई नहीं करना चाहिये था.
- अपने एडीएम और एसडीएम की भी जांच करनी चाहिये था.
- अगर वह नहीं करेंगे तो हम करेंगे.
- एसके अग्रवाल ने कहा कि अभी कमिश्नर को जांच दी गयी है.
- पूरे प्रदेश में एम् 1 मशीन से चुनाव कराए गए, वहीँ लखनऊ में एम् 2 से कराया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें