उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में सूबे की राजनीतिक पार्टियाँ व्यस्त हैं, जिसके तहत निकाय चुनाव का तीसरा चरण बुधवार को शुरू हो चुका है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए लगातार एक के बाद एक चुनावी जनसभाएं कर रहे थे, जिसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात के दौरे पर रवाना हो गए थे, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुजरात का यह दौरा तीन दिवसीय है।
दमन में उत्तर भारतीय उद्योगपतियों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय गुजरात के दौरे पर हैं।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
- इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दमन में मौजूद थे।
- जहाँ उन्होंने क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से और उत्तर भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात की।
- साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी उद्योगपतियों को यूपी में होने वाले इन्वेस्टर्स मीट में आने का न्यौता भी दिया।
- गौरतलब है कि, यूपी इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम का आयोजन आगामी फरवरी माह की 21 और 22 तारीख को किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें