उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल व्यस्त हैं. गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला और दूसरा चरण क्रमशः 22 और 26 नवम्बर को आयोजित किये गए थे, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. निकाय चुनाव के परिणाम आगामी 1 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे.
कुशीनगर में विधायक ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान:
- कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणी त्रिपाठी ने कुशीनगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय केन्द्र पर ताइन मे लगकर किया मतदान.
- मतदान के बाद स्थानिय विधायक ने सभी नगर पालिका और नगर पंचायत को मिलाकर सभी सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के जीत का दावा किया है.
- बीजेपी नेताओं का कहना है कि नगर पालिकाओं मे विकास के मुद्दे पर पार्टी वोट मांग रही है.
- वहीँ सुबह के बाद अब वोट देने वालों की संख्या में इजाफा भी देखा जा रहा है.
- कई वृद्ध महिलाएं भी वोट देने बूथ पर पहुँच रही हैं.
#UPCivicPolls2017 कुशीनगर- जनपद में सुबह 11:30 तक का पोलिंग प्रतिशत.
पडरौना-21%
कुशीनगर-21.5 %
हाटा- 22%
रामकोला-19 %
कप्तानगंज- 20.5%
खड्डा-23.7%
सेवरही- .23%— UttarPradesh . Org (@WeUttarPradesh) November 29, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें