उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल व्यस्त हैं. गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला और दूसरा चरण क्रमशः 22 और 26 नवम्बर को आयोजित किये गए थे, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. निकाय चुनाव के परिणाम आगामी 1 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।
EVM हुई ख़राब तो कहीं बवाल ने प्रभावित किया मतदान:
- झांसी
- EVM खराब,नेशनल हाफिज सिद्दीकी स्कूल के बूथ-268 की EVM खराब.
- EVM खराब होने से मतदाता नहीं डाल पा रहा अपना वोट
- एटा
- 2 पक्षों में पथराव,मतदाताओं को पैसे बांटने की सूचना पर 2 पक्षों में पथराव.
- BJP से जलेसर विधायक संजीव दिवाकर पथराव में घायल.
- सपा और भाजपा के लोगों में पैसे बांटने को लेकर पथराव,जलेसर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
- सहारनपुर
- पैसे बांटने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस ने पकड़ा,मतदान से पहले वोट खरीदने पहुंचा था कांग्रेस प्रत्याशी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने पैसे समेत किया अरेस्ट,पुलिस ने प्रत्याशी के पास से 1.50 लाख रुपए बरामद किए.
- ETV के कैमरे में कैद हुआ प्रत्याशी के पैसे बांटने का खेल
- बुलंदशहर
- पुलिस पर हमला,निर्दलीय प्रत्याशी के गुर्गों ने पुलिस से की मारपीट.
- चुनाव के लिए बिरयानी बांटने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस,पुलिस ने प्रत्याशी और हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार.
- शहर कोतवाली क्षेत्र के गददीयान इलाके की घटना
- सीतापुर
- प्रत्याशी पर केस दर्ज,बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला पर केस दर्ज,निर्दलीय प्रत्याशी संजीव गुप्ता पर भी केस दर्ज.
- बिना अनुमति जुलूस निकालने का आरोप,शहर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
इन जिलों में हो रहा है मतदान:
- निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज,निकाय चुनाव के तीसरे चरण में 26 जिलों में मतदान.
- सहारनपुर,बागपत,बुलंदशहर,मुरादाबाद,संभल,बरेली,एटा में वोटिंग,फिरोजाबाद,कन्नौज.
- औरैया,कानपुर देहात,झांसी,महोबा में आज होगा मतदान, फतेहपुर,रायबरेली,सीतापुर,लखीमपुर खीरी,बाराबंकी में वोटिंग हो रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें