मंगलवार 28 नवम्बर को देश के तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में मेट्रो का उद्घाटन किया गया, यह उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया, गौरतलब है कि, हैदराबाद में अभी मेट्रो के पहले चरण का ही काम पूरा हुआ है, जिसके तहत 30 किलोमीटर लम्बी मेट्रो रेल लाइन को अभी तक बिछाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने की हैदराबाद मेट्रो की सवारी:

  • मंगलवार को देश के तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में मेट्रो की सेवा शुरू हो गयी है।
  • मेट्रो के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद पहुंचे थे।
  • इस दौरान जहाँ हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद मेट्रो में सफ़र भी किया।
  • गौरतलब है कि, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे थे।
  • साथ ही हैदराबाद मेट्रो को बनाने वाले अधिकारियों का दल भी मेट्रो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद था।

आम लोगों के लिए बुधवार से शुरू होगी हैदराबाद मेट्रो:

  • बुधवार को हैदराबाद शहर में मेट्रो रेल की सुविधा शुरू हो गयी है।
  • जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेट्रो में सफ़र किया।
  • गौरतलब है कि, शहर के आम लोगों के लिए हैदराबाद मेट्रो बुधवार से शुरू होगी।
  • जो सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें