यूपी के हरदोई जिला का शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शराब पीने का अड्डा बन गया है। ये हम नहीं बल्कि मजिस्ट्रेट और पुलिस की छापेमार कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान डायट में कर्मचारी शराब के जाम टकराते पकड़े गए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ छापा मारकर दो लिपिकों समेत पांच को हिरासत में लिया।एसपी का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी। वहीं डायट प्राचार्य का कहना है कि पुलिस के साथ जो पकड़े गए उन पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
विवादों से घिरा रहता है जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
- हरदोई का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान विवादों से घिरा रहा।
- कई बार नाम सुर्खियों में आया, लेकिन एक नया कारनामा हो गया।
- अवकाश के चलते यहां कुछ कर्मचारी महफिल लगाए बैठे थे।
- उनका वीडियो बना लिया गया जिसमें शराब की बोतल रखी थी।
- मामले की अधिकारियों से शिकायत की गई तो मजिस्ट्रेट के साथ कोतवाली पुलिस पहुंच गई।
- हालांकि उसी बीच कर्मचारी मौके से खिसक गए लेकिन पुलिस ने उन्हें खोज लिया।
- इसमें दो लिपिक व दो अन्य के साथ ही एक संबंद्ध शिक्षक बताया जा रहा है।
- कोतवाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर अधिकारियों को सूचना दी लेकिन बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया।
- एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
- वहीं दूसरी तरफ प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी हुई है।
- जो कर्मचारी पकड़े गए हैं, जांच हो रही है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही।
- विभाग अपनी कार्रवाई करेगा हालांकि कैमरे के सामने बोलने से कतरा गए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें