[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम” ]
एक जमाना था जब हिन्दी फिल्में बिना किसी विलेन के पूूरी नही हो पाती थी। ये विलेन परदे पर आते ही लोगो के दिलों में दहशत पैदा कर देते थे। कुछ फिल्मों में तो ये विलेन फिल्म के हीरोंं पर भी भारी पड़ते हुए दिखाई देते थे। आपको अमरीश पुुरी के जरिये निभाया गया मोगैम्बो का किरदार तो याद ही होगा। अमरीश पुुरी नेे मोगैम्बो का किरदार इस तरह निभाया था कि लोग उन्हें मोगैम्बो के नाम से ही बुलाने लगे थेे। मोगैम्बो के अलावा फिल्म शोले में अमजद खान के द्वारा निभाया गया गब्बर का किरदार आज भी लोगो के बीच दहशत पैदा करता है। आज हम आपको दस ऐसे ही सुपर खलनायको के बारे में बताने जा रहे हैंं जिनके द्वारा निभाये गये किरदार आज भी याद कियाा जाते है।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम1″ ]
1.अमरीश पुरी
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अमरीश पुुरी का। अमरीश नेे फिल्म मिस इंडिया में मोगैम्बो का किरदार निभाया था। यह किरदार बेहद फेमस हुआ था। इस फिल्म में उनका डाॅॅयलाग ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ आज भी लाेेगो के दिमागो में ताजा है।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम2″ ]
2.प्राण
प्राण को हिन्दी फिल्मों में खलनायकी का बादशाह माना जाता है। बेहतरीन अभिनय और दमदार संवाद अदायेगी के दम पर उन्होनेे कई फिल्मों में जान डाली है। उन्होंनेे राम और श्याम, पूरब और पश्चिम जैसी फिल्मो में खलनायक बनकर अपनेे प्रतिभा का लोहा बनवाया।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम3″ ]
3.अमजद खान
अमजद खान को ‘द गब्बर सिंह ऑफ बाॅॅलीवुड’ के नाम से भी जाना जाता है। अमजद खान ने फिल्म शोले में गब्बर के किरदार को कुछ इस तरह निभाया कि ये किरदार हिन्दी फिल्मों में अमर हो गया।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम4″ ]
4.प्रेेम चोपड़ा
प्रेेम चोपड़ा हिन्दी फिल्मों के सबसे सफल खलनायको में सेे एक रहे है। उनका डाॅॅयलाग ‘प्रेेम नाम है मेेरा’ काफी फेमस हुअा था।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम4″ ]
5.डैनी
डैनी बॉलीवुड के सबसे स्टाईलिश खलनायको में से एक रहे है। उन्होने फिल्म घातक में कात्या का किरदार निभाकर काफी शोहरते बटाेेरी थी।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम5″ ]
6.परेश रावल
परेश रावल वैसे तो हास्य कलाकार रहे है। लेकिन उन्होने भी कई फिल्मो में विलेन का किरदार निभाया है। उनके द्वारा फिल्म दिलवाले के मामा ठाकुर का किरदार आज भी लोगो के जहन में ताजा है।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम6″ ]
7.शक्ति कपूूर
शक्ति कपूर ने भी विलेन का किरदार निभाते हुए कई हिन्दी फिल्में की है जिनमें पांंच कैदी, आंखे, मै खिलाड़ी तू अनाड़ी प्रमुख है।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम7″ ]
8. गुलशन ग्रोवर
गुुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड का बैड मैन भी कहा जाता है। उन्होने कई फिल्मोंं में विलेन का किरदार निभाया हैै जिसमें हेराफेरी, रामलखन प्रमुख है।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम8″ ]
9.अनुपम खेर
अनुपम खेेर ने भी कई फिल्मोंं में विलेन बनकर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होने फिल्म कर्मा में एक देशद्रोही का किरदार निभाकर सबको चौका दिया था।
[/nextpage]
[nextpage title=”तस्वीरें: हिंदी फिल्मों के 10 ऐसे विलेन जिन्होंने खलनायकी में कमाया अपना नाम9″ ]
10.नसीरूद्दीन शाह
नसीरूद्दीन शाह ने भी कई बेहतरीन नकारात्मक किरदार अदा कियेे है। उन्होने माेेहरा, सरफरोश, द डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मो में खलनायकी की है।
[/nextpage]