उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव शुरू हो चुके हैं, जिसके तहत बुधवार को निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ था, जिसके तहत सूबे के राजनैतिक दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार एक के बाद एक सूबे में प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 23 नवम्बर को 4 जिलों के दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले फिरोजाबाद जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
फिरोजाबाद चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी दौरा:
- मेयर, चेयरमैन और पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की है
- CM योगी आदित्यनाथ ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि,
- फिरोजाबाद चूड़ी उद्योग के लिए पूरे विश्व में विख्यात है,
- ऐसी स्थिति में यूपी सरकार लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शो रूम स्थापित करने जा रही है, इसको लेकर बैठक आयोजित हो चुकी है
- उनके लिए शोरूम की स्थापना की जाएगी और दूर से आने वाले उद्योग जगत से जुड़े लोगों को जनपद की कलाकारी से जोड़ा जा सके।
निकाय चुनाव में भाजपा की का दबदबा रहेगा:
- केंद्र में और UP में BJP की सरकार है और लेकिन निकाय चुनाव में भी सरकार जनता पार्टी होगी,
- उन्होंने राष्ट्रीय बीमा योजना के तहत फ़िरोज़ाबाद के श्रमिकों का बीमा कराने की बात कही है।
- उन्होंने कहा कि, 2018 मार्च तक फिरोजाबाद में पेयजल समस्या का समाधान कर जनपद वासियों को गंगाजल का पानी पिलाने का कार्य किया जाएगा
- साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन के अंत में तमाम जनता जनार्दन से अपील करते हुए मेयर पद की प्रत्याशी नूतन राठौर और सभी निकायों के प्रत्याशियों एवं पार्षदों को वोट देकर बनाने की अपील की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें