उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव के तहत बुधवार को पहला चरण पूरा हुआ था, जिसके तहत 5 नगर निगमों समेत 24 जिलों में मतदान किया गया था, इस दौरान कुछ जगहों पर EVM में गड़बड़ी की बात कही गयी थी, जिसके तहत गुरुवार 23 नवम्बर को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने EVM में गड़बड़ी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसके तहत आप उत्तर प्रदेश की ओर से अतिशी मर्लेना ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
EVM में गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रेस कांफ्रेंस:
कोई भी बटन दबाओ वोट भाजपा को:
- कल हुए यूपी नगर निगम चुनाव के मतदान में कानपुर और मेरठ के कई मतदान स्थलों में evm में गड़बड़ियां सामने आई है,
- जब कल एक वोटर ने देखा की BSP का बटन दबाने के बाद भी वोट भाजपा को जा रहा है,
- तब उसने वहां मीडिया को और मतदान स्थलों के कर्मचारियों को बुलाया
- इससे पहले भी भिंड, धौलपुर और उत्तराखंड के कई इलाकों में EVM टेम्परिंग की घटना सामने आ चुकी हैं
- जुलाई 2017 में भी एक RTI के जरिये कई ऐसी जानकारी सामने आयी थीं
- आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने पहले से ही मांग रखी थी की नगरीय निकाय चुनाव को EVM की बजाय बैलेट पेपर से करवाया जाए,
- हमारा सवाल यह है कि, जहाँ पर EVM malfunctioning की शिकायत आती है वहां पर वोट बीजेपी को कैसे चले जाता है?
- हमारी EC से मांग है कि, आज तक जितनी भी EVM टेम्परिंग की घटना सामने आई है उन सबकी comprehensive enquiry होनी चाहिए
- EC एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, EC यह बात कहते हुए पल्ला नहीं झाड़ सकता है कि, मामला राज्य चुनाव आयोग का है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें