उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को 5 नगर निगमों समेत 24 जिलों में संपन्न हुआ, जिसके तहत करीब 4092 वार्डों में मतदान किया गया, गौरतलब है कि, यूपी निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होगा, निकाय चुनाव का अगला सोमवार 26 नवम्बर को आयोजित किया गया है, जिसके तहत चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है, वहीँ दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन भी सख्त हो गया है, जिसके तहत मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
हर गतिविधि की जाएगी रिकॉर्ड:
- निकाय चुनाव के पहले चरण के बाद सूबे का प्रशासन दूसरे चरण की तैयारियों में व्यस्त हो गया है।
- जिसके तहत प्रशासन ने मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
- इसके साथ ही सर्विलांस टीम को मुस्तैद कर दिया गया है।
- नगर निगम के 8 जोन में दो-दो और 8 नगर पंचायतों में एक-एक वीडियो सर्विलांस टीम का गठन किया गया है।
- ये मतदान के दौरान हर गतिविधि को रिकार्ड कर आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे।
- इसके साथ ही वोटरों को लुभाने वाले प्रत्यशियों और उनके समर्थकों पर नजर रखने और तत्काल कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।
- साथ ही शिकायत मिलने पर डीएम कार्यालय में बने कंट्रोल रूम पर लोगों से शिकायत करने की अपील भी की गयी है।
- चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों को आम लोगों से संपर्क में रहने के आदेश दिए गए हैं।
- यह आदेश जिलाधिकारी राजशेखर ने सभी अधिकारियों को दिये हैं।
- शांति व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका के चलते 100 लोगों पर कार्रवाई भी की गयी है।
गुंडा एक्ट लगा प्रशासन ने किया तड़ीपार:
- शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के अभियान के तहत कार्रवाई की गयी है।
- राजधानी के कई थानों के अपराधी व दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
- इससे पहले 41 लोगो पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है।
- गौरतलब है कि, तड़ीपार के बाद 6 माह तक जिले में नहीं दाखिल हो सकेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें