बलिया में बुर्का का मुद्दा गरमा रहा है. बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान मुस्लिम महिला का बुर्का उतरवाए जाने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी विपक्ष की साजिश करार दे रहे तो वही नेता प्रतिपक्ष रामगोबिंद चौधरी सीधे तौर पर सरकार को दोषी बता रहे है.बलिया के पुलिस परेड ग्राउंड में योगीआदित्यनाथ की जनसभा को सुनने पहुंची एक मुस्लिम महिला सायरा बानो का बुर्का महिला दारोगा द्वारा उतरवाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश के मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने मुख्यमंत्री की सभा के दौरान मुश्लिम महिला का बुर्का हटाने के मामले में मीडिया के कैमरे में कैद नज़ारों को झूठा बताते हुए इसे विपक्ष की साजिश करार दे दिया.
रामगोविंद चौधरी ने की निंदा:
- दरअसल योगी की जनसभा में महिलाओं की दीर्घा में बैठी सायरा बानो सभी महिलाओं के साथ बैठी थी.
- तभी महिला एसओ अपने सहयोगियों के साथ सायराबानो के पास पहुँचती है और बुर्का हटाने को कहती है.
- सभा के बीच सायरा को अपना बुर्का उतारना पड़ता है.
- सायरा बानो का कहना था की वो तो योगी आदित्यनाथ का भाषण सुनने आई थी.
- पर यहाँ पुलिस वालों ने कहा कि बुर्का पर यहाँ प्रतिबंध है जिसके बाद मैंने बुरका उतार दिया.
- वही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद ने घटना की निंदा करते हुए पूरे घटना क्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी को जिम्मेदार ठहराया.
- रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी महिला विरोधी है.