यूपी के कौशांबी जिले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार ने जब जेई के खिलाफ उसके कारनामों की खबर छापी तो वह बौखला गया। भड़का जेई आधा दर्जन लाइनमैनों के साथ पत्रकार के घर पहुंचा और कनेक्शन काट कर केबल भी उठा ले गया। पीड़ित पत्रकार की ये परेशानी देख जब एक पत्रकार ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से ट्वीट के जरिए इसकी शिकायत की तो श्रीकांत शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि शिकायत प्राप्त हो गई है इस पर कार्रवाई की जा रही है।
पत्रकार के माता-पिता से अभद्रता करने का आरोप
- सहायक अभियंता विद्युत वितरण निगम कौशांबी को दिए गए शिकायती पत्र में पत्रकार राजकमल पाल ने लिखा है कि वह एक हिंदी दैनिक अखबार का संवाददाता है।
- पिछले दिनों जेई आशीष शुक्ला की मिलीभगत से बिजली के अवैध कारनामों का जब उन्होंने खुलासा करते हुए खबर प्रकाशित की तो जेई बौखला गए।
- जेई पत्रकार से निजी दुश्मनी मानने लगा।
- आरोप है कि रविवार के दिन 10 दिसंबर को जेई आधा दर्जन लाइनमैनों के साथ उनके घर पहुंचा।
- जेई ने पत्रकार के माता-पिता के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया।
- आरोप है कि जेई ने लाखों रुपये बिजली बिल बकाया होने का आरोप लगाया।
- इस पर पत्रकार के घरवालों ने जमा हुए बिल की रसीद भी दिखाई।
- लेकिन जेई ने एक ना सुनी और कनेक्शन काट कर बिजली का तार भी अपने साथ उठा ले गया।
- आरोप है कि दबंग जेई अवैध वसूली के नियत से कहता रहा कि सुविधा शुल्क दो तभी कनेक्शन जोड़ा जाएगा।
- इसकी लिखित शिकायत पीड़ित पत्रकार ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और ऊर्जा मंत्री से भी की है।
- पत्रकार राजकुमार पाल की शिकायत पर श्रीकांत शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए कार्रवाई का भरोसा दिया है।
- देखने वाली बात यह होगी कि क्या जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या नहीं ये आने वाला वक्त बतायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें