यूपी में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा भी गरमाने लगा है। एक ओर जहां बीजेपी नेता और RSS के लोग मुहिम छेड़ रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर का चुनावी मुद्दा गरम होता दिख रहा है।

रविवार को सुबह से #NationWantsRamMandir ट्विटर पर टॉप ट्रेंड रहा। इसमें मंदिर बनाने के समर्थन में बहुत ट्वीट हुए। वहीं इस ट्वीट के बाद राजनीतिक दलों द्वारा तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही थी।

https://twitter.com/SimplyHimanshuR/status/749469490161651715

आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने इस पर ट्वीट किया था,’ मंदिर-मंदिर चिल्ला करके देश जिन्होंने दिया हिला,
मंदिर का मुद्दा उनके एजेण्डे में ही नहीं मिला!’

बता दें कि BJP अपने चुनावी वादे में राम मंदिर बनवाने को लेकर वादा कर चुकी है, हालांकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। आगामी उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए फिर से ये उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा प्रदेश में राम मंदिर को मुद्दा बना सकती है।

केंद्र में भाजपा की सरकार है और इसी चीज पर विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं कि अगर मंदिर बनाना है तो किसी तारीख की घोषणा क्यों नहीं की जाती है। वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा बन चुका राम मंदिर मुद्दा यूपी चुनाव में भी उछाला जाएगा इसमें कोई संदेह नहीं नजर आता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें